अपराधहरिद्वार

किशोरी का अपहरण कर सहारनपुर में बेचा, मंदबुद्धि युवक से कराई शादी, गिरफ्तार इनामी ने खोला राज़..

ऑन डिमांड किशोरी को बहला-फुसला कर ले गया आरोपी, मासूम को अपने बेटे से ब्याहने वाली महिला की तलाश में जुटी पुलिस..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र से पहले फुसलाकर अपह्रत की गई किशोरी को सहारनपुर में एक महिला को बेचा गया था। महिला ने अपने मंदबुद्धि बेटे से किशोरी की शादी कर दी थी। पुलिस ने किशोरी के अपहरण में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी आरोपित को गिरफ्तार किया तो पूछताछ में खुलासा हुआ। पुलिस अब महिला सहित अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

फाइल फोटो: एएसपी जितेंद्र मेहरा

एएसपी जितेंद्र मेहरा ने बताया कि पिछले माह क्षेत्र के रहने वाले पेशे से रिक्शा चालक ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि रोहित सरावत निवासी लिसाढ माजरा हसनपुर थाना हसनपुर जिला शामली यूपी उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर ले गय है।

फाइल फोटो

पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन उसका अता पता नहीं चल सका था। इसी बीच पुलिसिया तफतीश में किशोरी के मोबाइल फोन में किसी अन्य सिम कार्ड का इस्तेमाल होने की बात सामने आई। पुलिस ने ग्राम सकरपुर थाना गंगोह सहारनपुर यूपी से किशोरी को बरामद कर लिया।

फाइल फोटो: पुलिस

उसके बाद सामने आया कि किशोरी को आरोपी रोहित सरावत ने एक महिला को चंद रुपये के लालच में बेच दिया था। महिला ने किशोरी की शादी अपने तीस वर्षीय मंदबुद्धि बेटे से करवा दी थी, जिसकी पत्नी की मौत हो गई थी।
————————————–

फाइल फोटो: कमल मोहन भंडारी (प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कोतवली)

रानीपुर कोतवाली प्रभारी मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपी रोहित को दबोच लिया गया। बताया कि रोहित पूर्व में महिला के घर काम कर चुका था और उसी ने ही अपने मंदबुद्धि पुत्र की शादी के लिए कोई लड़की लेकर आने की बात कही थी। रोहित निम्न वर्ग से ताल्लुक रखने वाली किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। किशोरी ने जब मंदबुद्धि के साथ रहने से इंकार किया तो उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया था। बताया कि रोहित अपने परिवार के साथ यहां सिडकुल में किशोरी के घर के पड़ोस में रहता था और एक फैक्ट्री में कार्यरत था। बताया कि किशोरी को खरीदने के आरोप में महिला के खिलाफ की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। आरोपी के खिलाफ अपहरण, पोक्सो एक्ट, मानव तस्करी के आरोप समेत प्रभावी धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!