पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शराब से चुनावी माहौल बनाने की तैयारी के बीच पुलिस के कार्रवाई जारी है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने हुंडई कार में अंग्रेजी शराब तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। कार से पांच पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि शराब किसी वार्ड प्रत्याशी की ओर से मंगाई जा रही थी। आरोपी को आनंद वन समाधि के पास लाजवाब टी स्टाल के सामने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि तस्कर दीपक पुत्र राजेन्द्र, निवासी गली नंबर-01, ग्राम लहराडा, कालूपर चुंगी, थाना सदर, जिला सोनीपत, हरियाणा, को सफेद रंग की HYUNDAI SANTRO CAR में तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी की कार से कुल 05 पेटियां अंग्रेजी शराब बरामद की हैं, जिनमें ROYAL STAG PREMIER WHISKY के 238 पव्वे थे। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने कहा कि अवैध मादक पदार्थों और शराब की तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने स्थानीय जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस टीम में सप्तऋषि चौकी प्रभारी आशीष नेगी, कांस्टेबल विनोद रावत, सचिन, बृजमोहन व सुनील असवाल शामिल रहे।