पंच👊नामा
पिरान कलियर: नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर वार्ड नंबर 1 में निर्दलीय उम्मीदवार व वर्तमान सभासद प्रवेज़ मलिक ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने वार्डवासियों से अपने चुनाव चिन्ह ‘कुल्हाड़ी’ पर वोट डालने की अपील की।प्रवेज़ मलिक ने घर-घर जाकर वार्डवासियों से मुलाकात की और विकास के अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा, “मैंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र की बेहतरी के लिए पूरी ईमानदारी से काम किया है। जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे जिम्मेदारी सौंपी थी, मैंने उसे निभाया है। अब विकास को गति देने के लिए आप सबका समर्थन और कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह पर वोट की जरूरत है।”
————————————–
समर्थकों में भारी उत्साह….प्रचार के दौरान बड़ी संख्या में युवा और वरिष्ठ समर्थक उनके साथ रहे। पूरे उत्साह के साथ “विकास के लिए कुल्हाड़ी पर वोट” के नारे गूंजते रहे। समर्थकों का जोश और जनता का समर्थन प्रवेज़ मलिक के चुनाव को मजबूत बना रहा है।
————————————–
जनता से व्यक्तिगत संवाद……प्रवेज़ मलिक ने मतदाताओं से संवाद करते हुए कहा कि वह हमेशा क्षेत्र के विकास और जनसमस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहे हैं। उन्होंने साफ-सफाई, जल निकासी और सड़क निर्माण जैसे मुद्दों पर किए गए अपने कार्यों का हवाला देते हुए भरोसा दिलाया कि वह आने वाले समय में भी ईमानदारी और निष्ठा से सेवा करेंगे।
————————————–
प्रचार अभियान में तेजी…..चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद से पूरे नगर में चुनावी माहौल गर्म हो गया है। हर उम्मीदवार मतदाताओं को प्रभावित करने में जुटा है। प्रवेज़ मलिक के कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह के साथ आगे बढ़ते जनसंपर्क अभियान ने उनके समर्थकों और मतदाताओं में नई ऊर्जा भर दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव के दिन जनता किसे विजयी बनाती है और पिरान कलियर के इस वार्ड का भविष्य किस दिशा में आगे बढ़ता है।