पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले में कांग्रेस अब सत्ताधारी भाजपा को एक और बड़ा झटका देने जा रही है। एक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जल्द ही भाजपा को अलविदा कहकर कांग्रेस का हाथ थामेंगे।
बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम हरीश रावत लक्सर सीट के लिए तुरूप का इक्का खोजकर कांग्रेस में ला रहे हैं। दरअसल, लक्सर सीट पर बसपा पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद को प्रभारी घोषित कर चुकी है और प्रभारी के नाते शहजाद को ही प्रत्याशी माना जा रहा है।
सूत्र बताते हैं कि वोट बैंक का गणित सामने रखकर पूर्व विधायक मोहम्मद तस्लीम को टिकट देने पर कांग्रेस खुद को घाटे में मान रही है। ऐसा हुआ तो सीट एक बार फिर भाजपा के पाले में चली जाएगी। जबकि कांग्रेस हाइकमान का जोर इस बात पर है कि भले ही कोई सीट कांग्रेस के हाथ से फिसल जाए, लेकिन वहां भाजपा की जीत भी नहीं होनी चाहिए।
चूंकि भाजपा जितनी मजबूत होगी, कांग्रेस सत्ता से उतना दूर होगी। सूत्र बताते हैं कि सारे समीकरण देखते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत हरिद्वार के एक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को पार्टी में शामिल कराने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आने के बाद उनका लक्सर सीट से चुनाव लड़ना भी तय माना जा रहा है।