पंच👊नामा-ब्यूरो
रुड़की: ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी पति-पत्नी की गिरफ्तारी को हैदराबाद गई उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) पर भीड़ ने हमला कर दिया गया। इतना ही नहीं, दो पुलिसकर्मियों की आंख में मिर्च झोंक दी गई। बावजूद इसके एसटीएफ ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन दूसरा उसका पति फरार होने में कामयाब रहा।
20 दिसंबर 2019 को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में ग्राम प्रधान कमरेआलम की रुड़की कचहरी के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुरानी रंजिश के चलते हुई हत्या में मुजफ्फरनगर खालापार निवासी शातिर वसीम और उसकी पत्नी शमा परवीन वारदात के बाद से ही फरार चल रहे थे। दंपती पर 10-10 हजार रुपये का इनाम भी उत्तराखंड पुलिस ने घोषित किया था। एसटीएफ के अनुसार, हाल ही में उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना मिली कि पति पत्नी कुछ दिन से अपने भाई के परिवार के साथ हैदराबाद शहर के सुलेमान नगर में रह रहे हैं। एसटीएफ व गंगनहर कोतवाली की संयुक्त टीम ने गिरफ्तारी के लिए देर रात हैदराबाद में दबिश दी। इस दौरान हुई झड़प में भीड़ ने उत्तराखंड एसटीएफ के कांस्टेबल चमन कुमार और थाना राजेंद्र नगर (हैदराबाद) के कांस्टेबल फैयाज की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया।
जिसके चलते मुख्य आरोपी वसीम भीड़ के बीच से फरार हो गया। हालांकि, एसटीएफ ने वसीम की पत्नी शमा परवीन को गिरफ्तार कर लिया। फरार वसीम की गिरफ्तारी को उत्तराखंड एसटीएफ की टीम हैदराबाद समेत तेलंगाना व अन्य राज्यों में दबिश दे रही है। जबकि, गिरफ्तार आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर हरिद्वार लाए जाने की कानूनी प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।