पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नगर निगम हरिद्वार के वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस प्रत्याशी निखिल सौदाई के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। निखिल के खिलाफ शराब तस्करी समेत कई मुकदमे पहले से दर्ज चले आ रहे हैं। दूसरी तरफ पथरी क्षेत्र में फेसबुक पर महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी और गाली गलौच करने पर भीम आर्मी नेता मोनू राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चुनाव के बीच इन दोनों कार्रवाई से राजनीतिक दलों में खलबली मच गई है।
——————————————-कांग्रेस ने वार्ड नंबर 10 बिल्केश्वर रोड से निखिल सौदाई को पार्षद प्रत्याशी बनाया है। पुलिस का दावा है कि निखिल के खिलाफ शराब अधिनियम समेत अलग-अलग धाराओं में कई मुकदमे दर्ज चले आ रहे हैं।
शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत निखिल सोदाई निवासी बिल्केश्वर रोड हरिद्वार के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की गई है। ऐसे अन्य लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है।
———————————————फेसबुक पर लाइव आकर महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणी करना और गालियां देना भीम आर्मी नेता को महंगा पड़ गया। गोविंदपुर बहादराबाद निवासी दीपक कुमार ने पथरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि मोनू राणा पुत्र महेंद्र निवासी कटारपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार द्वारा फेसबुक पर लाइव आकर, हाथ में पिस्टल लेकर महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की और गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी है।
थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की गई। जांच में आरोप सही पाए जाने फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक के नेतृत्व में एक टीम में आरोपी मोनू राणा निवासी कटारपुर को गिरफ्तार कर लिया। टीम में कांस्टेबल संदीप राणा अनिल पवार भी शामिल रहे।