28 नए पुलिस उपाधीक्षकों को मिली तैनाती, 18 पुराने डिप्टी एसपी भी इधर से उधर..
हरिद्वार से निहारिका सेमवाल पौड़ी, शांतनु पाराशर को भेजा एसडीआरएफ, दो नए सीओ को मिला हरिद्वार जिला..
![](https://panchnamakhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG_20241127_210620.jpg)
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पिछले दिनों इंस्पेक्टर से पुलिस उपाधीक्षक बनाए गए 28 नए अधिकारियों को शासन ने तैनाती देते हुए उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में भेजा है। जबकि पुराने 28 पुलिस उपाधीक्षकों को भी इधर से उधर किया गया है।
![](https://panchnamakhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/f2910c2088403a6453bd98210a02d0251707962547241658_original-300x169.jpg)
नए पुलिस उपाधीक्षकों में तुषार बोरा व त्रिवेंद्र राणा को पौड़ी गढ़वाल, महेश लखेड़ा को टिहरी, शिशुपाल नेगी को हरिद्वार, महेश जोशी को नैनीताल, प्रतिमा भट्ट को 46वीं पीएसी, नवीन सेमवाल को पुलिस मुख्यालय, संजय चौहान को हरिद्वार, संजय पांडे को पिथौरागढ़ जीतो कांबोज को पीटीसी नरेंद्र नगर, मदन बिष्ट को चमोली, राजेंद्र रावत को सीआईडी देहरादून, दौलत राम वर्मा को उधम सिंह नगर, गोविंद बल्लभ जोशी को पिथौरागढ़, अजय लाल शाह को बागेश्वर, नारायण सिंह को अल्मोड़ा, रविकांत सेमवाल को रुद्रप्रयाग जिला मिला है।
जगदीश चंद्र पंत को देहरादून यातायात, जनक सिंह पवार को उत्तरकाशी, विकास पुंडीर को रुद्रप्रयाग, सुशील रावत को एसडीआरएफ, दीपेंद्र सिंह को 40वीं पीएसी, मनीष जसवाल को पुलिस मुख्यालय, राकेश बिष्ट को उत्तराखंड हाई कोर्ट सुरक्षा नैनीताल, संजीव तिवारी को मंडल अधिकारी पिथौरागढ़, गोपाल दत्त जोशी को जनपद अल्मोड़ा, मनोज असवाल को देहरादून, देवेंद्र सिंह नेगी को उत्तरकाशी जिला आवंटित हुआ है।
![](https://panchnamakhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG_20241127_210620-300x225.jpg)
जबकि पुराने पुलिस उपाधीक्षकों में हरिद्वार से शांतनु पाराशर को एसडीआरएफ, देहरादून से अभिनय चौधरी को पीटीसी नरेंद्र नगर, आशीष भारद्वाज को पुलिस मुख्यालय, अविनाश वर्मा को 46वीं पीएससी से हरिद्वार, परवेज अली को पिथौरागढ़ से आईआरबी प्रथम, राकेश रावत को हरिद्वार से 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार से निहारिका सेमवाल को पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी से सुरेंद्र भंडारी को टिहरी गढ़वाल, अस्मिता ममगाई को टिहरी से सीआईडी मुख्यालय, नितिन लोहानी को नैनीताल से बागेश्वर, अंकित कंडारी को बागेश्वर से देहरादून संजय गबर्याल को चमोली से 46वीं पीएसी, ऋषि वल्लभ चमोला को पुलिस मुख्यालय से एसटीएफ भेजा गया है।
प्रशांत कुमार को पुलिस मुख्यालय से उधम सिंह नगर प्रबोध कुमार घिल्डियाल को रुद्रप्रयाग से उत्तराखंड मानवाधिकार, विवेक सिंह कुटियाल को पुलिस मुख्यालय से देहरादून नीरज सेमवाल को देहरादून से सीआईडी सेक्टर देहरादून और सुरेंद्र प्रसाद बलूनी को 40वीं पीएसी से जनपद हरिद्वार भेजा गया है।