
पंच👊नामा
पिरान कलियर: आगामी नगरपंचायत चुनावों में वार्ड नंबर 7 से निर्दलीय उम्मीदवार अकरम अली के चुनाव अभियान को मजबूती देते हुए उनके चुनावी कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन हाजी तमोश सिद्दीकी, मोहसीन सिद्दीकी, अजहर प्रधान, शाहिद ठेकेदार, कदीर सिद्दीकी, और कालू ठेकेदार समेत क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित और जिम्मेदार नागरिकों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के इस अवसर ने चुनावी माहौल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है, जहां समर्थकों का उत्साह चरम पर दिखाई दिया।
इस मौके पर उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों और समर्थकों ने एक स्वर में अकरम अली को ऐतिहासिक जीत दिलाने का संकल्प लिया। अकरम अली को वार्ड के बड़े धड़ों और प्रमुख परिवारों का समर्थन मिलने से उनकी जीत की संभावनाएं और भी प्रबल हो गई हैं।
चुनावी गणित के जानकारों का कहना है कि अकरम अली की बढ़ती लोकप्रियता और जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ ने पहले ही जीत की इबारत लिख दी है।
कार्यक्रम के दौरान अकरम अली ने अपने बड़ों का सिर पर हाथ रखवाकर दुआ ली और सभी समर्थकों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि यह समर्थन उनके लिए सिर्फ एक चुनावी जीत का जरिया नहीं, बल्कि क्षेत्र की तरक्की और जनता की सेवा का माध्यम बनेगा। उन्होंने जनता के हितों की रक्षा और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।
उद्घाटन के इस अवसर पर कई प्रमुख लोग मौजूद रहे, जिनमें मौ. रज्जाक, छम्मन ठेकेदार, कम्मन ठेकेदार, और मौ. खालिद, रशीद ठेकेदार, खादिम वैसाद, हसरत अली,
मतीन, नफीस महेशरी, हफीज महेशरी, अहसान ठेकेदार, साजिद महेशरी, असलम शाह, इदरीश प्रधान, सरवर सिद्दीकी, फुरकान नम्बरदार, कमाल सिद्दीकी समेत परिवार, और वार्ड के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।