पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चुनाव में वोटरों को मदहोश करने के लिए मंगाई गई शराब की खेप सहित एक तस्कर को ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अंग्रेजी शराब की पेटियां एक खंडहर में छिपा कर रखी गई थी। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने सुराग जुटाकर शराब बरामद कर ली। आरोपी से पूछताछ में कुछ अहम जानकारियां पुलिस को मिली हैं। सूत्र बताते हैं पकड़ी गई शराब के तार कुछ प्रत्याशियों से जुड़े बताए जा रहे हैं।एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर नशा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में ज्वालापुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध शराब के एक बड़े जखीरे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर पुराना खंडहर, नहर पटरी पर छापा मारा। इस दौरान कपिल पुत्र मुकेश, निवासी लाल मंदिर कॉलोनी, कोतवाली ज्वालापुर, को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 999 मार्का जब्त की, जिसमें कुल 239 बोतल शामिल थीं। आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में दर्ज किया गया। दरअसल एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार नगर निगम चुनाव से पहले हरिद्वार जिले में नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से शिकंजा कसने की मुहिम चल रही है। ज्वालापुर पुलिस की इस कार्रवाई को इसी दिशा में एक अहम सफलता माना जा रहा है।
————————————–
पुलिस टीम में शामिल….
1:- बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर
2:- रेल चौकी प्रभारी नवीन सिंह नेगी
3:- कांस्टेबल, रोहित कुमार
4:- कांस्टेबल, मनोज डोभाल
5:- कांस्टेबल, अमित गौड़
6:- कांस्टेबल, अर्जुन चौहान