अपराधहरिद्वार

जैन मंदिर की चोरी में शातिर चोर व सुनार गिरफ्तार, 3 किलो चांदी की ईट, छत्र व लोटा और लाखों की नकदी बरामद..

पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा, टीम को पांच हजार का इनाम..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एक बार फिर हरिद्वार पुलिस ने अपने कौशल और ठोस रणनीति से साबित कर दिया कि क्यों उसकी गिनती प्रदेश की सबसे सक्रिय और कुशल पुलिस टीमों में होती है।एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में जनपद के बहुचर्चित जैन मंदिर चोरी प्रकरण का पर्दाफाश कर पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय शातिर चोर गिरोह को दबोचा है, जो विशेष तौर पर मंदिरों को निशाना बनाता था। गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि अन्य फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिशें दे रही हैं।दरअसल बीती 26 दिसंबर को मंगलौर कस्बे के जैन समाज मंदिर में हुई चोरी ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया था। चोर लाखों रुपये की चांदी की ज्वेलरी, नकदी, और अन्य सामान लेकर फरार हो गए थे। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने तत्काल मामले की जांच के लिए छह टीमों का गठन किया। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की सहायता से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए गए और एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ मंगलौर विवेक कुमार समेत तमाम अधिकारी दिन-रात जांच में जुटे रहे।
—————————————
एसएसपी की रणनीति और टीम की मेहनत लाई रंग….एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सूझबूझ भरे नेतृत्व में हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई। हर संभावित मार्ग की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एकत्र किए गए, और जेल से हाल ही में रिहा अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी गई। जिसके फलस्वरूप मुखबिर की सूचना पर पुरकाजी से आरिफ पुत्र इकरामुद्दीन (निवासी गाजियाबाद) और सुनार राजकुमार पुत्र रामकुमार (निवासी मुरादनगर) को गिरफ्तार कर लिया गया।
—————————————
बरामदगी और अपराध का तरीका….गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लगभग 2.48 लाख रुपये नकद, 3 किलो चांदी की ईंटें, चांदी का बड़ा और छोटा छत्र, चांदी का लोटा, और अन्य कीमती सामान बरामद किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह दिन में मंदिरों की रेकी कर रात में चोरी को अंजाम देता था। गिरोह के सदस्य चोरी के कोई साक्ष्य नहीं छोड़ते थे और बेहद शातिर तरीके से काम करते थे।
—————————————
अपराधियों का आपराधिक इतिहास…..गिरफ्तार आरिफ और फरार जावेद व शेरखान पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने मंगलौर कोतवाली में घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस टीम की पीठ थपथपाई। एसएसपी डोबाल ने पुलिस टीम को ₹5000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है। कप्तान ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा, “यह देहात क्षेत्र की बड़ी घटना थी, और हमारी टीम की मेहनत ने इसे सुलझा लिया। हमारी पुलिस की काबिलियत का लोहा फिर से माना गया है।
—————————————
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी….
1- क्षेत्राधिकारी मंगलौर, विवेक कुमार
2- क्षेत्राधिकारी रुडकी, नरेन्द्र पन्त
3- प्रभारी निरी0 शान्ति कुमार
4- व0उ0नि0 रफत अली
5- उ0नि0 संजीव चौहान
6- उ0नि0 नीरज रावत
7- उ0नि0 मनोज कठैत
8- उ0नि0 बीरपाल सिह
9- उ0नि0 रघुवीर रावत
10- अ0उ0नि0 गजपाल राम
11- हे0कानि0 55 माजिद
12- हे0कानि0 श्याम बाबू
13- कानि0 857 उत्तम सिह
14- कानि0 709 रविन्द्र खत्री
15- कानि0 1480 राजेश देवरानी
16- हे0कानि0 मनमोहन भण्डारी-कोत0 रुडकी
17- हे0कानि0 नूर हसन- कोत0 रुडकी
18- हे0कानि0 रामबीर- थाना झबरेडा
19- हे0कानि0 रियाज- कोत0 लक्सर
20-कानि0 नितिन- कोत0 गंगनहर
21- म0कानि0 15 मीना विष्ट- कोत0 मंगलौर
—————————————
सीआईयू टीम हरिद्वार/ रुड़की…..
1- निरी0 दिगपाल सिह कोहली-प्रभारी हरिद्वार
2- उ0नि0 संजय पुनिया- प्रभारी रुडकी
3- उ0नि0 पवन डिमरी
4- हे0कानि0 चमन
5- हे0कानि0 विवेक यादव
6- कानि0 1580 राहुल
7- कानि0 महिपाल
8- कानि0 अजय काला
9- कानि0 ओसाफ अली
10- कानि0 वसीम
11- कानि0 उमेश
12- कानि0 मनोज
13- कानि0 हरबीर
14- कानि0 नरेन्द्र
15- कानि0 सुधीर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!