हरिद्वार

शिवालिकनगर में दो घंटे पहले हुआ “विकास”, पहले भरे गए गड्ढे, फिर निकला राजीव शर्मा का रोड़ शो..

राजीव शर्मा के लिए मुख्यमंत्री धामी ने मांगे वोट, आनन-फानन में भरने पड़े गड्ढे तो पांच साल में कहां खपा करोड़ों का बजट..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: किसी भी शहर में कितना विकास हुआ है, इसका अनुमान वहां की सड़कों की हालत से लगाया जाता है। शुक्रवार को शिवालिकनगर में भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान अध्यक्ष राजीव शर्मा के लिए विकास के नाम पर वोट मांगे गए। रोड शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। लेकिन मजेदार बात यह है कि “सड़कों का विकास” यानी गड्ढे भरने का कार्य मुख्यमंत्री का रोड शुरू होने से महज दो घंटे पहले शुरू हुआ। शिवालिकनगर चौक से बहादराबाद जाने वाले मार्ग पर दोपहर दो बजे एक तरफ भाजपा नेता और कार्यकर्ता झंडे बैनर लगाकर डीजे की धुन पर मुख्यमंत्री का इंतजार करते नजर आए, दूसरी तरफ सरकारी अमला सड़कों की लीपापोती करता दिखा। मुख्य मार्ग होने के साथ ही भाजपा प्रत्याशी का मुख्य चुनाव कार्यालय भी इसी रोड पर खुला हुआ है। जहां मुख्यमंत्री के पहुंचने से कुछ देर पहले सड़कों के गड्ढों ने चीख-चीखकर विकास की गवाही दी। इधर गड्ढों पर पैबंद लगे और उधर अगले ही घंटे विकास के नाम पर वोट की अपील की गई। विकास और प्रचार की इतनी तेज रफ्तार तो शायद अमेरिका में हुए डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव में भी नजर नहीं आई होगी।

फाइल फोटो

शिवालिक नगर पढ़े लिखे मतदाताओं का गढ़ माना जाता है। शुक्रवार को क्षेत्र के शिक्षित और नौकरी पेशेवर मतदाता खुली आंख से दोनों नजारे अपनी आंखों में कैद करते रहे। लोगों के मन में सवाल भी उठे कि चुनावी अखाड़ा जमने और मुख्यमंत्री का रोड शो शुरू होने से ऐन पहले पर सड़कों की सुध ली जा रही है तो नगर पालिका ने पांच साल में करोड़ों का बजट कहां ठिकाने लगाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!