पंच👊नामा
पिरान कलियर: आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 9 में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। निर्दलीय प्रत्याशी प्रवीन अब्बासी, पत्नी साकिर अब्बासी, अपने चुनाव चिन्ह ‘ऊन का गोला’ पर जनता से समर्थन मांग रही हैं। वह लगातार जनसंपर्क अभियान चला रही हैं और वार्डवासियों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं।प्रवीन अब्बासी के समर्थन में उनके परिवारजन और करीबी सहयोगी भी पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। उनके प्रचार अभियान में तौसीफ अब्बासी भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वह घर-घर जाकर मतदाताओं से मिल रहे हैं और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं।तौसीफ अब्बासी ने कहा कि उन्हें क्षेत्र के हर वर्ग का समर्थन प्राप्त हो रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता उनके सकारात्मक एजेंडे और विकास के वादों पर भरोसा करते हुए मतदान के दिन उनके पक्ष में अपना समर्थन जताएगी।