पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: निकाय चुनावों में शराब का इस्तेमाल कर मतदाताओं को लुभाने की साजिश को हरिद्वार पुलिस की सक्रियता ने एक बार फिर विफल कर दिया। दरअसल आगामी निकाय चुनाव और राष्ट्रीय खेलों के मद्देनज़र हरिद्वार पुलिस ने नशे और शराब तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए सघन अभियान चलाया है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। शहर से लेकर देहात तक पुलिस की कड़ी नाकेबंदी और छापेमारी को जनता का समर्थन और सराहना मिल रही है।सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ग्राम ब्रह्मपुरी और अन्नेकी पुल के पास अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। इस दौरान पुलिस ने 03 तस्करों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। छापेमारी में 06 पेटी रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब, 40 लीटर कच्ची शराब और 144 पैकेट देशी माल्टा मार्का शराब जब्त की गई। शराब तस्करी में इस्तेमाल सेंट्रो कार और स्कूटी को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले कर सीज कर दिया। पकड़े गए आरोपितों में अंकित कुमार निवासी सलेमपुर, कृष्ण पाल निवासी शिवम विहार कॉलोनी, रोशनाबाद और करण निवासी शनि देव मंदिर, रोशनाबाद शामिल हैं। इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। एक अज्ञात तस्कर फरार बताया गया है, जिसकी तलाश जारी है।
————————————
सिडकुल पुलिस टीम में शामिल…
इस प्रभावी कार्रवाई में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक ब्रह्मदत्त बिजलवाण, उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट, हेडकांस्टेबल संजय तोमर, कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान और कांस्टेबल हरि सिंह रावत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
————————————
जनता की प्रतिक्रिया…..हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्रवासियों से भरपूर समर्थन मिल रहा है। आमजन का कहना है कि पुलिस की ऐसी मुहिम से समाज में नशे के कारोबार पर रोक लगेगी और युवाओं को बचाने में मदद मिलेगी। एसएसपी डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस का यह प्रयास निकाय चुनावों के दौरान निष्पक्षता और शांति बनाए रखने के लिए एक सराहनीय कदम है।