पंच👊नामा
पिरान कलियर: नगर पंचायत चुनाव में चुनावी माहौल अब अपने चरम पर है। जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है। हर कोई अपने-अपने तरीकों से मतदाताओं को रिझाने और अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटा है। सभी प्रमुख उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और चुनाव प्रचार का अंतिम दौर अब पूरी तरह से जोश और उत्साह से भरा हुआ है। कलियर नगर पंचायत सीट पर इस बार दिलचस्प सियासी मुकाबला देखने को मिल रहा है। हर उम्मीदवार अपने दमखम और रणनीति के साथ चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहा है।कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर अकरम प्रधान अपने संगठित और अनुभवी टीम के साथ लगातार अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। उनका घर-घर जनसंपर्क अभियान और जमीनी स्तर पर समर्थन जुटाने की रणनीति ने उन्हें मतदाताओं के बीच मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है। अकरम प्रधान ने शिक्षा, रोजगार, और विकास के मुद्दों को प्राथमिकता में रखते हुए मतदाताओं को साधने की कोशिश की है।वही निर्दलीय प्रत्याशी शफक्कत अली भी किसी से पीछे नहीं हैं। उन्होंने व्यक्तिगत संबंधों और प्रभावशाली जनसंपर्क के दम पर अपनी सियासी पकड़ को मजबूत किया है। उनके प्रचार अभियान में युवा वर्ग और बुजुर्गों दोनों का साथ नजर आ रहा है। शफक्कत अली की साफ छवि और जनसमस्याओं के प्रति उनकी सजगता उनकी सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है।इन्ही के साथ नाजिम त्यागी और अकरम साबरी भी निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में चुनाव मैदान में हैं और दोनों ने अपनी विशिष्ट रणनीतियों से मतदाताओं को प्रभावित किया है। नाजिम त्यागी ने विकास और पारदर्शिता को अपने चुनावी वादों का मुख्य केंद्र बनाया है। जबकि अकरम साबरी की छवि एक युवा और जुझारू नेता के रूप में उभरी है, जिन्होंने जनसमस्याओं को हल करने के लिए कई योजनाएं पेश की हैं।चुनाव के आखिरी चरण में हर प्रत्याशी की रणनीति मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने की है। इसके लिए प्रत्याशियों की टीमों ने बूथ मैनेजमेंट, फॉलो-अप प्लानिंग, और परिवारिक जनसंपर्क पर जोर दिया है। हर उम्मीदवार का उद्देश्य मतदाता जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करना है। चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं में गहरी रुचि और उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि, अंतिम नतीजा मतदाता के हाथ में होगा, लेकिन चुनावी गणित से यह स्पष्ट है कि पिरान कलियर में मुकाबला कांटे का है।