पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रावली महदूद से 10 दिन से लापता फैक्ट्री कर्मचारी के लापता होने के पीछे हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दरअसल, वह ब्याज पर पैसे भी देता था। फैक्ट्री में साथ काम करने वाले एक सहकर्मी ने लालच में अपने रिश्ते के साले व एक अन्य को मिलाकर उसे शराब पीने के बहाने बुलाया और तीनों ने मिलकर ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी। ज्वालापुर के मोहल्ला कड़च्छ निवासी मुख्य आरोपी और उसके साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या का पर्दाफाश कर लिया। उनकी निशानदेही पर वर्कर हॉस्टल के समीप जंगल से शव भी बरामद कर लिया गया।
—————————————-एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी शीशपाल ने बीते 12 जनवरी को अपने भाई तेजपाल के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जवान बेटे के लापता होने से पूरा परिवार परेशान था। पुलिस से बार-बार युवक को खोज निकालने की गुहार लगा रहा था। इस संबंध में एसपी सिटी पंकज गैरोला से वार्ता के बाद सीओ सदर शिशुपाल सिंह नेगी को निर्देशित किया गया। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी के नेतृत्व में एक टीम ने लापता तेजपाल से जुड़े व्यक्तियों, दोस्तों, रिश्तेदारों, आस पड़ोस आदि से मैन्युअल जानकारी ली और उसके मोबाइल नंबर की कॉल डीटेल्स की बारीकी से छानबीन की। तब दो युवकों राहुल व रोहित निवासीगण कड़च्छ ज्वालापुर के नाम सामने आने पर उनसे पूछताछ की गई। दोनों के मुंह से हत्या का कुबूलनामा सुनने के बाद उनकी निशानदेही पर भेल वर्क्स हॉस्टल के पास जंगल से बरामद कराया गया।
—————————————-पकड़े गए आरोपी राहुल ने बताया कि तेजपाल उसके साथ सिडकुल की ओमेगा प्रिंट कंपनी में काम करता था। नौकरी के अलावा तेजपाल ब्याज पर पैसे देने का काम भी करता था। आरोप लगाया कि तेजपाल उसकी पत्नी पर गलत नजर रखता था। इसलिए अपने रिश्ते के सााले मोहित व एक अन्य रोहित को मिलाकर हत्या का प्लन बनाया। तीनों को यह भी उम्मीद थी कि तेजपाल की हत्या के बाद उसके ब्याज के धंधे का काफी पैसा भी मिल जाएगा। इसलिए शराब पीने के बहाने बुलाकर तेजपाल के सिर पर ईंट से वार कर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में छिपा दिया। एसएसपी ने बताया कि फरार रोहित को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।