हरिद्वार में लोकतंत्र का महापर्व: पोलिंग पार्टियों की रवानगी, सुरक्षा में तैनात तीन हजार जवान..
69 अतिसंवेदनशील और 72 संवेदनशील बूथों पर कड़ी निगरानी, शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन कसी कमर..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई है। प्रशासन ने भल्ला इंटर कॉलेज हरिद्वार, बीएसएम कॉलेज रुड़की, तहसील लक्सर, और इंटर कॉलेज भगवानपुर से पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया। सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।
—————————————
मतदान केंद्रों की स्थिति…..जिले में 205 मतदान केंद्र और 623 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इनमें से 69 बूथों को अतिसंवेदनशील और 72 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। प्रशासन ने जिले को तीन सुपर जोन, 19 जोन, और 49 सेक्टरों में विभाजित कर मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए अधिकारियों की तैनाती की है।
—————————————
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम……मतदान प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा बनाए रखने के लिए लगभग तीन हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें पुलिस, पीएसी, होमगार्ड और पीआरडी के जवान शामिल हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है ताकि कानून-व्यवस्था को बनाए रखा जा सके।
—————————————
अधिकारियों दौरा और निर्देश…..जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेंद्र सिंह और एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने भल्ला इंटर कॉलेज हरिद्वार और तहसील लक्सर में चुनाव तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने पोलिंग पार्टियों के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए पूर्ण सतर्कता और तत्परता से कार्य करें।
—————————————
शांतिपूर्ण मतदान की अपील…..प्रशासन ने आम जनता और राजनीतिक दलों से शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग करने की अपील की है। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि वे बिना किसी डर या दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।जिल्क़ प्रशासन ने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करना उसकी प्राथमिकता है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और सुरक्षाबल पूरी तरह से मुस्तैद हैं।