पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रुड़की में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह और खानपुर विधायक उमेश कुमार के बीच हुई गैंगवार के मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है। देर रात दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया गया। कुंवर प्रणव चैंपियन को हरिद्वार पुलिस की एक टीम देहरादून से रुड़की लेकर पहुंची। चैंपियन की पत्नी देवयानी सिंह ने विधायक उमेश कुमार पर समर्थकों और बदमाशों के साथ हमला करने का आरोप लगाया है। जान का खतरा भी जताया गया है। वहीं, उमेश कुमार ने भी कुंवर प्रणव सिंह पर समर्थकों के साथ कार्यालय पर आकर फायरिंग और हमला करने के आरोप लगाए हैं। देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल रुड़की पहुंच गए। मीडिया से बातचीत करते हुए एसएसपी ने कहा कि क्षेत्र का माहौल नहीं बिगड़ने दिया जाएगा। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि दोनों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए असलहों के लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भेजी जाएगी।