उत्तराखंड
उत्तराखंड में लगा नाइट कर्फ्यू, आदेश जारी..
ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला,, रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक प्रभावी रहेगा कर्फ्यू..
पंच 👊 नामा ब्यूरो
देहरादून: प्रदेश में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।
जिसके तहत रात 11:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान समस्त स्वास्थ्य सेवाएं, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस, डाकघर, दूरसंचार, इंटरनेट सेवाएं जैसे आवश्यक कार्य होते रहेंगे।
मालवाहक वाहनों को इससे छूट दी गई है। साथ ही रेलवे स्टेशनों और हवाई व बस अड्डों से टैक्सी, ऑटो रिक्शा आदि यात्रियों को टिकट देखने पर ही आने जाने की अनुमति मिलेगी। खास बात यह है कि विक्रम ऑटो और टैक्सी यात्रा को 24 घंटे अनुमति दी गई है।
प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ सुखबीर सिंह संधू की ओर से इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह नाइट कर्फ्यू 27 दिसंबर यानी आज रात 11:00 बजे से लागू हो जाएगा।