पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गोलीकांड में देर रात गिरफ्तार किए गए खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुमार प्रणव सिंह चैंपियन को कुछ देर में कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। पूर्व विधायक प्रणव सिंह ने रानीपुर कोतवाली में रात बिताई। जबकि उमेश कुमार को रुड़की कोतवाली में रखा गया। फिलहाल दोनों कोतवालियों के बाहर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उमेश कुमार के जिले भर से पहुंचे हजारों समर्थकों की भीड़ जमा है। उमेश कुमार को रुड़की कोर्ट तो कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को रोशनाबाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दोनों कोर्ट परिसरों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। समर्थकों को नियंत्रित करने के लिए कोर्ट परिसर के बाहर बेरिकेड्स लगाए गए हैं। दोनों के समर्थक अपने-अपने नेता के समर्थन में लामबंद हुए हैं। इधर जिले की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस भी मुस्तैद है। रुड़की व लंढौरा क्षेत्र में सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि कानून अपना काम कर रहा है शांति व्यवस्था प्रभावित करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गोलीकांड में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।