मिट्टी खनन का गोरखधंधा: ओवरलोड डंपर फर्राटे भर रहे, राजस्व को चूना और किसानों को खतरा..!
विधुत पोल के चारों ओर से उठाई मिटाई, पोल गिरने की कगार पर, हो सकता हैं बड़ा हादसा..
पंच👊नामा
पिरान कलियर: मिट्टी खनन की परमिशन की आड़ में बेधड़क लूट मची है। दरियापुर में पिछले कई दिनों से मिट्टी उठान का सिलसिला जारी है, लेकिन नियम-कायदों को ताक पर रखकर खनन कारोबारियों ने अपना खेल शुरू कर दिया है..! एक के बाद एक मिट्टी से लदे ओवरलोड डंपर धूल उड़ाते हुए सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर सरकार के राजस्व को भी चपत लगाई जा रही है।परमिशन तो सिर्फ मिट्टी उठान की है, मगर हकीकत में खेतों को ही खोद डाला गया है। हालात ये हैं कि जिन जगहों से मिट्टी निकाली जा रही है, वहीं बिजली के खंभे (विधुत पोल) खड़े हैं, लेकिन खनन कारोबारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। खुदाई इतनी गहरी कर दी गई है कि बिजली के पोल भी खतरे में आ गए हैं। अगर बारिश हो गई तो मिट्टी खिसकने से ये पोल धराशायी हो सकते हैं, जो किसानों और स्थानीय लोगों के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।
————————————-
खनन माफिया ने तोड़ी नियमों की धज्जियां…!खनन में न केवल जेसीबी बल्कि एचएम जैसी भारी-भरकम मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो नियमों का खुलेआम मजाक बना रहा है। उधर, माइनिंग टीम जो हर वाहन की रवन्ना (परमिट) चेक करने के लिए तैनात है, उसे भी चकमा देकर गड़बड़ी करने का मंसूबा बनाया जा रहा है। यानी खनन कारोबारियों का खेल केवल खेतों तक सीमित नहीं, बल्कि सरकार की तिजोरी को भी खाली करने में जुटे हैं।
————————————-
ओवरलोड वाहन, बिजली के पोल खतरे में, मगर अफसर ‘मौन’..!गजब बात तो यह है कि दिनदहाड़े हो रहे इस गोरखधंधे पर अफसरों की आंखें मूंद चुकी हैं। ओवरलोड डंपर दौड़ रहे हैं, बिजली के पोल गिरने की कगार पर हैं, खनन माफिया खुलेआम मशीनें चला रहे हैं।मगर अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी तमाशबीन बने बैठे हैं। खानापूर्ति के नाम पर हल्की-फुल्की कार्रवाई कर दी जाती है, लेकिन असल में खनन कारोबारियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है।
————————————-
सांठगांठ की बू, राजस्व को भारी नुकसान…!जिस तरह से इस खनन खेल को अंजाम दिया जा रहा है, उससे प्रशासन और खनन माफियाओं की सांठगांठ की बू साफ आ रही है। मिट्टी उठान से सरकारी राजस्व को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। और दूसरी ओर किसानों की जमीन भी बर्बाद हो रही है। सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक ये खेल यूं ही चलता रहेगा? और कब प्रशासन इस पर लगाम कसेगा..?
————————————-
मिट्टी ढुलाई से फसलों पर धूल की परत, किसान परेशान….दरियापुर में मिट्टी खनन और डंपरों की आवाजाही से आसपास के खेतों में धूल की मोटी परत जम गई है। किसान इस समस्या से बेहद परेशान हैं, क्योंकि उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं। बुजुर्ग किसान का कहना है कि मिट्टी उठाने के दौरान पानी का छिड़काव किया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। नतीजा यह है कि फसलें धूल में दबकर खराब हो रही हैं। प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा अब किसानों को भुगतना पड़ रहा है।