कोतवाली पहुंचा मदन कौशिक की पतंगबाजी से छिड़ा विवाद, दोनों तरफ से तहरीरें, जांच में जुटी पुलिस..
कांग्रेस नेता ने मदन कौशिक पर लगाया चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने का आरोप, भाजपा समर्थक ने झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में दी तहरीर..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बसंत पंचमी पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक की पतंगबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ा विवाद आखिरकार पुलिस की चौखट तक पहुंच गया है। विधायक मदन कौशिक के गृह वार्ड खन्नानगर के कांग्रेस नेता दीपक टंडन ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विधायक ने जनप्रतिनिधि होने के बाावजूद खतरनाक चाइनीज मांझे का इस्तेमाल किया है। उनके समर्थकों पर भी चाइनीज मांझे को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। वहीं, मुखिया गली निवासी गगन यादव ने पुलिस को तहरीर देकर झूठी अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है और दावा किया है कि नगर विधायक मदन कौशिक ने केवल हाथ में डोर पकड़कर सांकेतिक रूप से पतंग उड़ाई थी। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीरों पर जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।हरिद्वार, पार्षद पति व भाजपा नेता कन्हैया खेवड़िया और भाजपा नेता उज्जवल पंडित पर भी चाइनीज मांझे के इस्तेमाल का आरोप है। उनकी भी पतंगबाजी करते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड की गई वीडियो जी का जंजाल का बनी हुई है।
—————————————
पुलिस ने ज्वालापुर में जलवाई मांझे की होली….
हरिद्वार: ज्वालापुर में कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में एसएसआई नितिन चौहान, बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर, रेल चौकी प्रभारी नवीन नेगी की टीमों ने पीठ बाजार, तेलियान, धीरवाली, सुभाषनगर आदि इलाकों में पतंग की दुकानों पर छापेमारी की। हालांकि, तलाशी लेने पर कहीं पर भी चाइनीज मांझा नहीं मिला है। कोतवाल की अगुवाई में पुलिस टीमों ने इधर-उधर पेड़, पोल, रास्ते में लटका और बिखरा मांझा जब्त कर उसे जलाया गया। ताकि आने जाने वाला कोई राहगीर चपेट में आकर घायल न हो। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि शहर कोतवाली और ज्वालापुर कोतवाली में अलग-अलग मुकदमें दर्ज कर चाइनीज माझा बेचने वाले दुकानदारों को चिह्नित किया जा रहा है।