झोपड़ी में आग लगने से बाबा की जिंदा जलकर मौत, जांच में जुटी पुलिस..
खेत में झोपड़ी बनाकर रहता आ रहा था बाबा, चिलम का शौक लील गया जान..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पथरी क्षेत्र के गांव कटारपुर में खेतों में रहने वाले एक बाबा की झोपड़ी में अचानक आग लगने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना रात में हुई, जब साधु अपनी झोपड़ी में सो रहा था। बाबा चिलम पीने का शौकीन था, माना जा रहा है कि चिलम का शौक ही उसकी जान ले गया।गांव वालों के अनुसार, यह बाबा वर्षों से खेतों में झोपड़ी डालकर रह रहा था और सुबह भीख मांगकर अपना गुजारा करता था। यह खेत मोहित चौहान का बताया जा रहा है, जिसे उन्होंने राजेंद्र को ठेके पर दे रखा है।
सुबह जब किसान अपने खेतों में पहुंचे तो उन्होंने झोपड़ी जलकर राख होने के साथ ही उसमें बाबा के भी जलने की सूचना ग्राम प्रधान पति सचिन कुमार को दी। उन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस और गांव के अन्य जिम्मेदार लोग मौके पर पहुंचे।
चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि बाबा की पहचान नहीं हो सकी है, और आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है। पुलिस हर एंगल से इस मामले की पड़ताल कर रही है। यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है, और लोग इसे रहस्यमयी मान रहे हैं।