योगनगरी एक्सप्रेस के टॉयलेट में लटका मिला अधेड़ का शव, यात्रियों में मची सनसनी..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: अहमदाबाद से हरिद्वार आने वाली योगनगरी एक्सप्रेस में उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रेन के टॉयलेट में एक अधेड़ व्यक्ति का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मुजफ्फरनगर स्टेशन से रेलवे पुलिस को दी गई, जिसके बाद जीआरपी अलर्ट हो गई।
————————————–
रुड़की में स्टॉपेज छोटा होने से शव नहीं उतारा जा सका…..सूचना मिलने के बावजूद, रुड़की स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव का समय कम होने के कारण शव को उतारा नहीं जा सका। ट्रेन के हरिद्वार पहुंचने पर जीआरपी टीम ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की।
————————————–
जीआरपी थानाध्यक्ष का बयान….जीआरपी हरिद्वार थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष आंकी जा रही है और उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। शव टॉयलेट के दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने के लिए लगी कुंडी से रस्सी के फंदे के सहारे लटका मिला।
————————————–
शव की पहचान के प्रयास जारी….रेलवे पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। आसपास के रेलवे स्टेशनों को शव का विवरण भेजा गया है ताकि किसी गुमशुदगी की रिपोर्ट से उसका मिलान किया जा सके।
————————————–
आत्महत्या या साजिश? पुलिस जांच में जुटी…..फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।
————————————–
यात्रियों में फैली दहशत……
इस घटना के बाद यात्रियों में भय और चिंता का माहौल देखने को मिला। ट्रेन में सफर कर रहे कई यात्रियों ने बताया कि किसी को भी इस बात की भनक नहीं लगी।