पैनासोनिक और अभिप्रेरणा फाउंडेशन के CSR पहल से स्कूलों का कायाकल्प..
शिक्षा में नवाचार, आधुनिक तकनीक और सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों से छात्रों का समग्र विकास..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शिक्षा को सशक्त बनाने और विद्यालयों को नए आयाम देने के उद्देश्य से पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) कार्यक्रम के तहत अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सहयोग से संचालित “आदर्श स्कूल परियोजना” की समीक्षा एवं सफलता पर आधारित एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला में 7 राजकीय प्राथमिक विद्यालय और 6 राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षकों व प्रधानाचार्यों ने अपने-अपने विद्यालयों में हुए सुधार कार्यों की समीक्षा प्रस्तुत की। इन विद्यालयों में शिक्षा, स्वच्छता, सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों और आधुनिक तकनीकों के समावेश से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया गया। कार्यशाला का शुभारंभ अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सचिव डॉ. दीपेश चंद्र प्रसाद, पिंकी प्रसाद और प्रोजेक्ट इंचार्ज दीपक धीमान ने दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ किया।
कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोशनाबाद की अंजू शर्मा, कनखल के विद्यालय संख्या 19 की कामिनी शर्मा, बोगला के विद्यालय संख्या 01 की कीर्ति नेगी, ब्रह्मपुरी के चरण सिंह, नीलम गुप्ता, ज्वालापुर के विद्यालय संख्या 10 के मनोज कुमार, तिबड़ी के प्रदीप, सुनीता और रागिनी गुप्ता समेत अन्य शिक्षकों ने माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट के माध्यम से विद्यालयों में किए गए कार्यों की प्रस्तुति दी।
————————————-
इन विद्यालयों में 22 प्रमुख बिंदुओं पर कार्य किया गया…..1:- जन्मदिन उत्सव: बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें विशेष महसूस कराने की पहल।
2:- अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन: बच्चों की प्रगति पर चर्चा और माता-पिता की भागीदारी को सुनिश्चित करना।
3:- सामाजिक जागरूकता अभियान: समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के प्रयास।
4:- आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता: बच्चों की रचनात्मकता और कौशल को निखारना।
5:- खेल प्रतियोगिता: बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देना।
6:- शैक्षिक भ्रमण: विद्यार्थियों को व्यावहारिक शिक्षा और बाहरी दुनिया की जानकारी देना।
7:- प्रोजेक्टर आधारित स्मार्ट लर्निंग: बच्चों को देश-विदेश की जानकारी और सामान्य ज्ञान से अवगत कराना।
————————————-
राजकीय इंटर कॉलेजों में उन्नत सुविधाएं…….वहीं, 6 राजकीय इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों ने भी अपने-अपने विद्यालयों में हुए सकारात्मक बदलावों को साझा किया, जो इस प्रकार है।
📖 ई-लाइब्रेरी की स्थापना से छात्रों को डिजिटल शिक्षा की सुविधा मिली।
🔬 विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा मिला।
🎭 टैलेंट प्रतियोगिताएं छात्रों की छिपी प्रतिभाओं को निखारने का जरिया बनीं।
🚍 शैक्षिक भ्रमण से छात्रों में आत्मविश्वास और सामाजिक जागरूकता विकसित हुई।
————————————-इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज, सलेमपुर के तेलुराम, बुद्धिराम पटेल, गुरुनानक आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज, डालूवाला के जयप्रकाश नायक, जैन इंटर कॉलेज, शेरपुर की ज्योति राजपूत, अग्रिमा, प्रधानाचार्य ऋषिपाल, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, कासमपुर के राजेंद्र चौधरी और अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, मनुबास के प्रशांत बडोला ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।
————————————-
पैनासोनिक के CSR कार्यक्रम की भूमिका…..पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से आए त्रिपुरारी राय ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए इस तरह की परियोजनाएं बेहद महत्वपूर्ण हैं।
कार्यक्रम के समापन पर अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सचिव डॉ. दीपेश चंद्र प्रसाद, पिंकी प्रसाद और त्रिपुरारी राय ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन अवनीश कुमार ने किया। इस अवसर पर वैशाली, उजाला, मोनिका, सुशीला, संदीप, दीपक, सुनील, सागर, अमित, मोहिनी, प्रीति, सचिन, राखी, अशोक और रीमा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।