आधी रात सट्टा पकड़ने गए आईपीएस को लोगों ने घेरा, हमले की सूचना पर दौड़ी पुलिस..
नए आईपीएस को दो दिन पहले ही मिला है कोतवाली का चार्ज, रात में फिल्मी स्टाइल में मारा छापा, युवक का कान फटने पर हुआ बवाल..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रुड़की कोतवाली क्षेत्र में सट्टा पकड़ने के लिए आईपीएस कोतवाली प्रभारी ने छापेमारी कर दी। एक युवक का कान फटने पर लोगों ने आईपीएस को घेर लिया। वायरलेस सेट पर आईपीएस अधिकारी पर हमले की सूचना फ्लैश होने पर हड़कंप मच गया। एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तब कुछ लोगों को पकड़कर कोतवाली लाया गया। हरिद्वार से भी अधिकारियों ने रुड़की पहुंचकर मोर्चा संभाला।
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली का चार्ज दो दिन पहले ही आईपीएस अधिकारी कुश मिश्रा को सौंपा गया है। चार्ज संभालते ही उन्होंने कोतवाली क्षेत्र में हो रहे जरायम पेशे और अपराधों का जायजा लिया। मुखबिरी की गोटियां फिट करने के बाद रात में अपनी गाड़ी में हमराह और गनर को लेकर फिल्मी स्टाइल में लालकुर्ती क्षेत्र में छापा मार दिया।
ऐसा बताया गया है कि जाते ही कुछ संदिग्ध युवकों पर लाठियां भांजने से अफरा तफरी मच गई। एक युवक का कान फटने से वह घायल हो गया। जिसके बाद लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने हँगामा शुरु कर दिया। तब आईपीएस कुश मिश्रा ने वायरलेस पर खुद पर हमले की जानकारी दी।
जिससे जिले में हड़कंप मच गया। कोतवाली की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। वहीं, एसपी देहात शेखर सुयाल, प्रभारी एसपी क्राइम पंकज गैरोला, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, सीओ मंगलौर विवेक कुमार आदि ने भी घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। उनके परिजन कोतवाली के आस पास जमा है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आते ही लाठियां बरसा दी, जबकि उनके बच्चों का सट्टेबाजी से कोई लेना देना नहीं है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने जांच का भरोसा दिलाते हुए उन्हें शांत कराया।