जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा✍️(रुड़की)
——————————-
चाकू घोंप कर हुई रिक्शा चालक की हत्या में जांच करेंगे सीओ..
रूड़की: उपचार के दौरान ई-रिक्शा चालक की मौत की जांच अब सीओ रूडकी विवेक कुमार करेंगे। इस प्रकरण में पुलिस ने म्रतक की पत्नी की तहरीर पर हत्या, व जातिसूचक शब्द कहने की धाराएं तरमीम की है। जिसके बाद जांच सीओ रुड़की के पास चली गई है।मामला कोतवाली सिविल लाइन के ग्राम ढंडेरा का है। रुड़की कोतवाल देवेन्द्र चैहान ने बताया कुछ दिन पहले रिक्शा चालक सोनी पर लेनदेन के विवाद में उसके पड़ोसी राशिद, जग्गा व मोनू आदि ने चाकुओं से जानलेवा हमला किया था, जिसके बाद घायल को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रैफर किया गया था, घायल रिक्शा चालक की उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। इस प्रकरण में म्रतक सोनी की पत्नी कुसुम ने एससी-एसटी एक्ट व हत्या की तहरीर दी जिसके बाद मुकदमे में धारायें और बढाकर यह मामला जांच के लिये सीओ रूडकी विवेक कुमार को सौंप दिया है।
—————————————-
सोलानीघाट पर मां गंगा की पूर्ति स्थापित करेगा किन्नर समाज..
रूड़की: आगामी 1 जनवरी 2022 को रुड़की सोलानी घाट पर किन्नर समाज मां गंगा की मूर्ति को विधि-विधान के साथ स्थापित करेगा और मूर्ति स्थापित करने से पूर्व माँ गंगा की पूजा अर्चना की जायेगी। आशु किन्नर ने इमली रोड पर एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मां गंगा के प्रति किन्नर समाज में बडी आस्था है, किन्नर समाज काफी समय से यहां मां गंगा की मूर्ति स्थापित करने की योजना बना रहा था। अब मां गंगा की मूर्ति स्थापित करने की सभी औपचारिकतायें किन्नर समाज ने पूरी कर ली है। आगामी 1 जनवरी 2022 को बडे धूमधाम से मां गंगा की मूर्ति रुड़की सोलानीघसाट पर स्थापित की जायेगी।