नशा, वेश्यावृत्ति जैसी बुराइयों के खिलाफ अलख जगाएंगे एसएमजेएन कॉलेज के पूर्व छात्र, 22 मार्च को होगी एल्यूमिनाई मीट..
सार्थक की बैठक में शहर हित के मुद्दों पर मंंथन, स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में जल्द सीएम धामी से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाले एसएमजेएन पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रों का सार्थक ट्रस्ट धर्मनगरी में जल्द ही नशा, वेश्यावृत्ति जैसी बुराइयों के खिलाफ समाज में अलख जगाने का काम शुरू करेगा। ट्रस्ट की एक अहम बैठक में शहर हित के मुद्दों पर चर्चा करने के साथ-साथ यह मंथन भी किया गया कि धर्मनगरी की मान-मर्यादा और गरिमा को कैसे बचाया जाए। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को संस्था का सरंक्षक बनाते हुए तय हुआ कि उनके नेतृत्व में जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेगा।
इस दौरान ट्रस्ट के आगामी सम्मेलन की तारीख 22 मार्च पर भी फाइनल मुहर लगाई गई।
————————————–एसएमजेएन पीजी कॉलेज के शिक्षक डा. शिवकुमार चौहान के आवास पर कनखल में ट्रस्ट की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्ष संस्था के अध्यक्ष ओम प्रकाश जमदग्नि और संचालन महामंत्री अरविदं शर्मा एडवोकेट ने किया। कॉलेज के प्राचार्य डा. सुनील कुमार बत्रा व छात्र कल्याणअधिष्ठाता डा. संजय माहेश्वरी के साथ सभी पूर्व छात्रों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का स्वागत करते हुए सरंक्षक मनोनीत किया।
इस दौरान तीर्थ बाहुल्य क्षेत्र में नशाखोरी, वेश्यावृत्ति की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए इन्हें धर्मनगरी के लिए कलंक माना गया। अध्यक्ष ओम प्रकाश जमदग्नि, महामंत्री अरविंद शर्मा एडवोकेट व उपाध्यक्ष उत्तम सिंह चौहान एडवोकेट ने कहा कि अपने शहर को हर तरीके से स्वच्छ बनाना हम सब की जिम्मेदारी है।
सामाजिक बुराइयों के खिलाफ मिलकर अभियान चलाया जाएगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि हरिद्वार के हित में वह इस कार्य में पूरी तरह संस्था के साथ खड़े हैं। प्राचार्य डा. सुनील कुमार बत्रा ने हरिद्वार नागरिक मंच की ओर से भी पूर्ण सहयोग व समर्थन का भराेसा दिलाया।
————————————–
पार्षद बने पूर्व छात्रों का होगा स्वागत……हाल ही में हुए निकाय चुनाव में कॉलेज के कई पूर्व छात्र पार्षद निर्वाचित हुए हैं। कॉलेज का मान बढ़ाने वाले ऐसे पूर्व छात्रों को एसएमजेएन पीजी कॉलेज व सार्थक ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, वार्षिक सम्मेलन के लिए 22 मार्च की घोषणा करते हुए सभी सदस्यों ने शानदार कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प भी लिया।
अंत में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। बैठक में प्रमोद शर्मा, डा. राजीव शर्मा, डा. अजय पाठक, विजय भंडारी, रमन सैनी एडवोकेट, मेहताब आलम आदि शामिल हुए।