अपराधहरिद्वार

“गृह मंत्री का बेटा” बनकर भाजपा विधायक से 5 लाख की मांग, धमकी भी दी..!

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर मुकदमा दर्ज, ठग की तलाश जारी..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: राजनैतिक गलियारों में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को देश के केंद्रीय गृह मंत्री का बेटा बताकर रानीपुर विधायक आदेश चौहान से चंदे की मांग कर डाली। बात यहीं तक नहीं रुकी, जब शक हुआ और पड़ताल शुरू हुई, तो कॉलर ने विधायक को सोशल मीडिया पर बदनाम करने तक की धमकी दे डाली। मामला पुलिस तक पहुंचा, और अब इस फर्जीवाड़े की परतें खुलने लगी हैं।
—————————————
आधी रात कॉल – पांच लाख की डिमांड…..यह पूरा मामला 14-15 फरवरी की रात का है। विधायक आदेश चौहान के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने अपना परिचय बड़े रौब के साथ दिया—”मैं गृह मंत्री का बेटा बोल रहा हूं। पार्टी फंड में चंदा भेजिए!” पहले तो विधायक ने इसे सामान्य बातचीत समझा, लेकिन जब अमर्यादित लहजे में बात होने लगी और सीधे-सीधे पांच लाख रुपये की डिमांड रखी गई, तो मामला संदिग्ध लगने लगा।विधायक आदेश चौहान ने जब इस कॉल की जानकारी पार्टी के अन्य पदाधिकारियों से साझा की, तो हर किसी को यह मामला संदेहास्पद लगा। शक होते ही विधायक ने फोन कट कर दिया, लेकिन ठग यहां रुकने वाला नहीं था। कुछ ही देर बाद फिर से कॉल आई, और इस बार धमकी दी गई कि अगर पैसे नहीं दिए तो सोशल मीडिया पर बदनाम कर दिया जाएगा।
————————————–
एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज…..मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक के पीआरओ रोमिश कुमार ने तुरंत बहादराबाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए,और एसपी सिटी पंकज गैरोला के नेतृत्व में पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है।
————————————–
कौन है यह हाई-प्रोफाइल ठग…?अब पुलिस के लिए सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर यह ठग कौन है.? क्या यह किसी संगठित गिरोह का हिस्सा है या फिर किसी स्थानीय ठग की करतूत..? पुलिस कॉल डिटेल्स और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। फिलहाल, यह मामला शहरभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। सवाल यही है कि यह कॉलर सिर्फ एक ठग था या फिर कोई बड़ी साजिश का हिस्सा? जांच जारी है, और पुलिस जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठाने का दावा कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!