दुकान में लगी भीषण आग, बाजार में अफरा-तफरी, लाखों का नुकसान..
आग बुझाने में जुटी दमकल टीम, सैकड़ों व्यापारी मौके पर..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हर की पैड़ी के पास स्थित मोती बाजार में शनिवार देर रात हैंडिक्राफ्ट्स एम्पोरियम नामक दुकान में अचानक आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। दुकान में क्रॉकरी और खिलौने होने के कारण आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी।
व्यापारियों ने खुद बुझाने की कोशिश की….
पुलिस के अनुसार, मोती बाजार में स्थित हरीश अरोड़ा की दुकान में रात लगभग 11:30 बजे आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान के बाहर तक लपटें दिखाई देने लगीं। मौके पर मौजूद व्यापारियों ने पहले अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैलती गई, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई।अग्निशमन विभाग की तत्परता…..
घटना की सूचना मिलते ही मायापुर फायर स्टेशन से दमकल की एक टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया। देर रात तक दमकल की टीमें आग को पूरी तरह बुझाने में जुटी हुई थीं।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहींशहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन प्रशासन इस मामले की विस्तृत जांच कर रहा है।
लाखों के नुकसान की आशंका…..
दुकान में रखे गए सामान की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। क्रॉकरी, खिलौने और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि घटना के समय दुकान बंद थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।