
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले की खानपुर विधानसभा सीट से विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित गंगनहर कार्यालय के पास बने कैंप कार्यालय पर फिर से फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। नकाबपोश शूटरों ने कई राउंड गोलियां चलाकर इलाके में दहशत फैला दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें हमलावरों को फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है। इस वारदात ने हरिद्वार पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।
———————————–
26 जनवरी की घटना के बाद फिर दोहराया गया हमला….यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब ठीक एक महीने पहले, 26 जनवरी को, विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थकों द्वारा हमला किया गया था। उस समय दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें गोलियां भी चली थीं।
इस घटना ने पूरे उत्तराखंड की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे। इसके बाद विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया था, जबकि पूर्व विधायक चैंपियन को जेल जाना पड़ा था। फिलहाल, चैंपियन न्यायिक हिरासत में हैं और अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
———————————–
फायरिंग से दहशत, पुलिस तैनाती पर सवाल….26 फरवरी को हुए इस नए हमले के बाद शहर में दहशत का माहौल है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पिछली घटना के बाद कैंप कार्यालय की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी 24 फरवरी से ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे। इस लापरवाही ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
———————————–
विधायक के प्रतिनिधि ने दर्ज कराया मुकदमा….विधायक उमेश कुमार के प्रतिनिधि जुबेर काजमी ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। वहीं, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
———————————–
क्या यह राजनीतिक रंजिश का नतीजा….?26 जनवरी की घटना के बाद विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच लंबे समय से चली आ रही राजनीतिक अदावत खुलकर सामने आ गई थी। अब इस ताजा हमले के बाद फिर से सवाल उठ रहे हैं कि कहीं यह वारदात भी राजनीतिक रंजिश का नतीजा तो नहीं? पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है, लेकिन फिलहाल शहर में इस हमले को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
———————————–
क्या बोले पुलिस अधिकारी…?
हरिद्वार पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा, “हम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटे हैं। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।