
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लेनदेन के झगड़े से शुरू होकर धमकी पर जा पहुंची दो साढुओं की जंग कोतवाली पहुंच गई। साढू को रकम देने के बाद वापस मांगकर दूसरे साढू ने मुसीबत मोल ले ली। साढ़ू इतना शातिर निकला कि उधार लिए गए दो लाख रुपये लौटाने के बजाय उल्टा 20 लाख रुपये की मांग कर रहा है। ऐसा न करने पर छेड़छोड़ व दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने रानीपुर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। अब पुलिस मुकदमा दर्ज कर शातिर साढू की अक्ल ठिकाने लगाने में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक, विजय सिंह निवासी शिवलोक कालोनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका अपने साढू उमेश कुमार, साली निशा कश्यप निवासी सी-350 दुर्गा अपार्टमेंट निकट भाटी चौक थाना शालीमार गार्डन गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से लेनदेन चला आता है।
बताया कि कुछ समय पहले साढू ने उससे दो लाख की रकम उधार ली थी। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर साढू लगातार टाल मटोल करता रहा। दबाव बनाने पर पिछले साल 26 नवंबर को उमेश कुमार ने उसे गाजियाबाद आकर रकम ले जाने की बात कही, जिसके बाद जब वह वहां पहुंचा तो साढू उसे नहीं मिला।
संपर्क होने पर उसने एक माह में रकम लौटा देने का भरोसा दिलाया। आरोप है कि 29 नवंबर को मोबाइल फोन पर संपर्क कर साढू ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए रकम वापस मांगने छेड़छाड़ व दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसवाकर जेल भिजवाने की धमकी दे दी। आरोप है कि फुफेरी बहन शकुंतला देवी निवासी काशीपुर ऊधमसिंह नगर से संपर्क कर उसका साढू 20 लाख की रकम मांग रहा है।
कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पीड़ित साढू की ओर से आरोपी साढ़ूू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।