एचआरडीए के कार्रवाई अभियान की जद में आए रानीपुर विधायक के करीबी बिल्डर, मिनटों में जमींदोज़ हुई अवैध कॉलोनी..
10 बीघा जमीन पर हुए अनियोजित विकास पर चला बुलडोजर, प्राधिकरण के एक्शन से उड़ी अवैध कॉलोनी उगाने वालों की नींद..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले में अनियोजित विकास और अवैध निर्माण पर लगातार कसे जा रहे शिकंजे के बीच रानीपुर विधायक आदेश चौहान के करीबी बिल्डर भी “हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण” के कार्रवाई अभियान की जद में भी आ गए। प्राधिकरण की टीम ने रावली महदूद क्षेत्र में करीब 10 बीघा जमीन पर उगाई गई अवैध कॉलोनी को बुलडोजर से मिनटों में ध्वस्त करा दिया। हाई प्रोफाइल बिल्डरों पर कार्रवाई होने से सामान्य बिल्डरों और प्रॉपर्टी डीलरों के होश फाख्ता हो गए।
सूत्र बताते हैं कि ऊंची पहुंच वाले लोगों की ऐसी कई अवैध कालोनियां प्राधिकरण के रडार पर हैं। जिससे कइयों की नींद उड़ी हुई है।
———————————-हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देश पर दिनों अवैध कॉलोनी के खिलाफ नए सिरे से अभियान छेड़ दिया गया है।
प्राधिकरण सचिव मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग क्षेत्र में टीम में लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इसी कड़ी में रावली महदूद 45 मीटर मार्ग एचपी पेट्रोल पंप के पीछे लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में पवन पाल और चमन चौहान की ओर से अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी।
प्राधिकरण की ओर से उन्हें नोटिस जारी किया गया था लेकिन बिल्डरों ने नोटिस का अनुपालन नहीं किया। इसके बाद प्राधिकरण की ओर से अनाधिकृत निर्माण और विकास कार्य को मौके पर ही ध्वस्त करने के आदेश दिए गए थे।
क्षेत्रीय अभियंता व सुपरवाइजर आदि की टीम पूरे लाव-लश्कर के साथ रावली महदूद पहुंची और अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करा दिया।
साथ ही हिदायत दी गई कि भविष्य में प्राधिकरण की स्वीकृति के बिना निर्माण व विकास कार्य न किया जाए।