कलियर में भी भड़का पत्रकारों का आक्रोश, भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा का पुतला फूंका, चेतावनी – माफी नहीं तो आंदोलन होगा उग्र..!

पंच👊नामा
पिरान कलियर: रुड़की में नगर निगम बोर्ड बैठक के दौरान पत्रकारों के साथ की गई अभद्रता के विरोध में अब विरोध की लपटें तेज होती जा रही हैं। सोमवार को कलियर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनके पुतले का दहन किया और जोरदार नारेबाजी की। पत्रकारों ने विधायक के खिलाफ “प्रदीप बत्रा मुर्दाबाद” के नारे लगाए और चेतावनी दी कि यदि उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो यह विरोध और उग्र होगा।
—————————————
पत्रकारों से अभद्रता पर कलियर प्रेस क्लब का कड़ा विरोध….प्रेस क्लब कलियर के अध्यक्ष मुनव्वर कुरैशी ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “रुड़की में भाजपा के टिकट पर निर्वाचित मेयर की पहली बोर्ड बैठक में ही विधायक प्रदीप बत्रा ने सत्ता के नशे में चूर होकर पत्रकारों को बाहर निकलवा दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने कुछ पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की की और यहां तक कि उनके मोबाइल तक छीनने की कोशिश की।
उन्होंने आगे कहा कि जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को ही इस तरह अपमानित किया जाएगा, तो आम जनता खुद को सुरक्षित कैसे महसूस करेगी..? एक तरफ पारदर्शिता की बातें की जाती हैं, और दूसरी तरफ जब पत्रकार इसे उजागर करना चाहते हैं, तो उन्हें ही दबाने की कोशिश की जाती है। यह मीडिया के प्रति सत्ता का घमंड दिखाता है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
—————————————
“मीडिया को अपने स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं करना चाहिए” – जावेद अंसारी…प्रेस क्लब के महामंत्री जावेद अंसारी ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं, लेकिन भाजपा सत्ता के नशे में इतनी चूर हो चुकी है कि अब वह पत्रकारों को भी कुचलने पर उतारू हो गई है। उन्होंने कहा, “पत्रकारों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह विरोध प्रदर्शन केवल एक शुरुआत है, यदि विधायक प्रदीप बत्रा जल्द ही माफी नहीं मांगते, तो यह आंदोलन पूरे प्रदेश में फैल सकता है। इस विरोध प्रदर्शन में कलियर प्रेस क्लब के कई पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
—————————————
प्रमुख रूप से उपस्थित रहे…कलियर प्रेस क्लब अध्यक्ष मुनव्वर कुरैशी, महामंत्री जावेद अंसारी, तौकीर आलम, पंडित जावेद, नौशाद अली, तस्लीम कुरैशी, राव सरवर, शाहनवाज खान, शाह आलम, फरमान मलिक, आरिफ, दिलदार अब्बासी, राव शोएब, नोशान रजा, दीक्षा गुप्ता, सीमा कश्यप, आफरीन बानो, सपना चौहान, काशिफ सुल्तान, जीशान, असलम खान सहित कई अन्य पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता।