वक्फ बोर्ड में 7 को जिम्मेदारी, कलियर विधायक को जगह नहीं..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: सरकार ने आखिरी दिनों में आखिरकार वक्फ बोर्ड कमेटी का गठन कर दिया। इस कमेटी में भाजपा नेता शादाब शम्स समेत कुल 7 लोगों को जगह दी गई है। खास बात यह है कि पिरान कलियर विधायक फुरकान अहमद इस कमेटी में शामिल नहीं है। जबकि मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन को कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
दरअसल कमेटी गठन की चर्चाएं लंबे अरसे से चली आ रही थी। सूत्र बताते हैं कि पूर्व में वक्फ बोर्ड की जिम्मेदारी संभाल चुके हरिद्वार के दो कद्दावर नेता भी गुपचुप तरीके से ताजपोशी की तैयारी में लगे हुए थे। लेकिन लिस्ट जारी हुई तो उनका नाम गायब मिला है।
नई कमेटी में सांसद प्रतिनिधि शादाब शम्स, मंगलौर विधायक काज़ी निजामुद्दीन, मुस्लिम अधिवक्ता मुनफैत अली, सामाजिक कार्यकर्ता मौ. अनीस, सुन्नी इस्लाम धर्म के विद्वान डॉ हसन नूरी, शिया इस्लाम धर्म की विद्वान जिया बानो व संयुक्त सचिव स्तर कहकशा नसी को बोर्ड ने सदस्यों के रूप में नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों कार्यकाल पूरा होने पर बोर्ड भंग हो गया था तभी से बोर्ड भंग चल रहा था, अब बोर्ड के सदस्यों के रूप नियुक्ति कर बोर्ड गठित किया गया है।