प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे पर पहाड़ी महासभा ने मनाई खुशी, मिठाई बांटकर किया जश्न..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: प्रदेश सरकार में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद पहाड़ी महासभा ने इसका जोरदार स्वागत किया है। महासभा ने सरकार के इस निर्णय पर आभार जताते हुए इसे अपनी लंबी लड़ाई की सफलता बताया।पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष तरुण व्यास ने कहा कि महासभा लंबे समय से प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे की मांग कर रही थी, क्योंकि उनके द्वारा किए गए कृत्य के लिए केवल माफी पर्याप्त नहीं थी।
तरुण व्यास ने कहा, “उत्तराखंड की परिकल्पना एक पहाड़ी राज्य के रूप में की गई थी, जिसमें मैदान और पहाड़ के सभी लोग पहाड़ी माने जाते हैं। प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी पहाड़ियों को गाली देकर अपमानित किया था, जिसका विरोध हम लगातार कर रहे थे।
“प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद पहाड़ी महासभा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।इस दौरान महासभा के पदाधिकारी सतीश जोशी, डी.एन. जुआल, दीपक पांडेय, महेश भट्ट, योगेंद्र नेगी, मनोज सिंह रावत, सुजीत भारद्वाज सहित कई लोग उपस्थित रहे।