खाकी पर कोरोना का हमला, एक ही थाने के आठ सिपाही संक्रमित..
माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना थाना..
पंच👊नामा-ब्यूरो
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार एक बार फिर डराने लगी है। उधमसिंहनगर जिले में पुल भट्टा थाने के आठ जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद थाने को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है।
जिले में छह महीने के बाद एक ही दिन में 20 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन 28 संक्रमितों में से आठ पुलभट्टा थाने के जवान हैं। उधमसिंहनगर जिले से आ रही इस डरावनी खबर से पुलिसकर्मियों में खौफ पैदा हो गया है। एसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया कि इस अवधि में पुलभट्टा थाने का संचालन बरा चौकी से किया जाएगा।
किच्छा क्षेत्र में सात अन्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। खटीमा और रुद्रपुर में चार-चार, काशीपुर-बाजपुर में दो-दो और सितारगंज में एक संक्रमित पाया गया है। उधमसिंहनगर जिले में पुलिसकर्मियों की कोरोना में होने की खबर से अन्य जिलों में भी कोरोना का खौफ नजर आने लगा है। डीजीपी अशोक कुमार ने इस बाबत सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।