
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को रेलवे स्टेशन के पास अश्लील इशारे कर राहगीरों को बुला रही दो महिलाओं को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों महिलाएं सहारनपुर की रहने वाली हैं और देह व्यापार के इरादे से हरिद्वार आई थीं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए चालान कर दिया है।
इसके साथ ही पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर अब धर्मनगरी की गरिमा को ठेस पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी भी शुरू हो गई है। दलाल की भूमिका निभाने वालों के साथ-साथ होटल वेस्ट हाउस संचालकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होनी तय है।
सार्वजनिक स्थल पर कर रही थीं अश्लील हरकतें सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि रविवार सुबह चित्रा टाकिज क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन गेट नंबर पांच के पास स्थित तांगा स्टैंड पर दो महिलाएं संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में एक टीम महिला पुलिसकर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंची।
पुलिस टीम ने मौके से दो महिलाओं को रंगेहाथ पकड़ लिया, जो राहगीरों को अश्लील इशारे कर रही थीं। पूछताछ में सामने आया कि दोनों महिलाएं सहारनपुर की निवासी हैं और हरिद्वार में भीमगोड़ा गोंसाईं गली, खड़खड़ी व बस अड्डे के पीछे किराये पर रह रही थीं।
होटल संचालकों और दलालों पर भी गिरेगी गाज पुलिस की पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि महिलाएं रेलवे रोड, श्रवणनाथ नगर सहित आसपास के कई होटलों व गेस्ट हाउसों में रुकती थीं। उन्होंने कुछ होटल संचालकों और दलालों के नाम भी उजागर किए हैं। इस पर शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि अब पुलिस इन होटलों व गेस्ट हाउसों की भी जांच करेगी और यदि अनैतिक गतिविधियों में संलिप्तता पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस टीम को सराहना इस कार्रवाई में शहर कोतवाल रितेश शाह, औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल, महिला हेड कांस्टेबल शारदा, कांस्टेबल अनिल तोमर, आनंद तोमर और महिला होमगार्ड प्रीति शामिल रहे।
नियंत्रण के प्रयास तेज धर्मनगरी की पवित्रता और गरिमा को बनाए रखने के लिए पुलिस अब देह व्यापार जैसे अपराधों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाएगी। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए गश्त बढ़ाई जाएगी और संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।