हरिद्वार

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश, मुस्लिम समाज ने की कड़ी निंदा, सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार/पिरान कलियर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में निर्दोष लोगों की जान जाना न केवल अमानवीय है, बल्कि देश की अखंडता पर हमला भी है। देश के कोने-कोने से लोग इस हमले की निंदा कर रहे हैं और आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में मुस्लिम समाज के प्रमुख धर्मगुरुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने भी इस कायराना हरकत के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है।दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन अली मंजर एजाज कुद्दुसी साबरी ने कहा “इस्लाम में किसी भी निर्दोष की हत्या को पूरी मानवता की हत्या माना गया है। पहलगाम में जो कुछ हुआ, वह इंसानियत के नाम पर धब्बा है। हम इसकी घोर निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे दरिंदों के खिलाफ बगैर किसी नरमी के कार्रवाई की जाए। आतंक का कोई मजहब नहीं होता और ऐसे लोगों का इस्लाम से कोई संबंध नहीं।“मौलाना आरिफ कासमी (नाजिम ईदगाह मदरसा, ज्वालापुर) ने कहा पहलगाम हमला इंसानियत के खिलाफ अपराध है। हम ऐसी सोच रखने वालों को इस्लाम का दुश्मन मानते हैं। हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि आतंक के नेटवर्क को पूरी तरह नष्ट किया जाए।मौलाना इकबाल कासमी ने कहा “हम इस हमले की सख्त निंदा करते हैं। आतंकवाद ने देश की शांति को बार-बार चोट पहुंचाई है। अब वक्त आ गया है कि सरकार कड़े और निर्णायक कदम उठाए। मुस्लिम समाज का हर व्यक्ति आतंकवाद के खिलाफ है और हर उस ताकत के खिलाफ है जो भारत की एकता को नुकसान पहुंचाना चाहती है।“समाजसेवी मौसम अली (पिरान कलियर) ने कहा “यह हमला सिर्फ कुछ लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे देश पर हमला है। हमारे जवान और नागरिक लगातार ऐसे कायराना हमलों का सामना कर रहे हैं। सरकार को चाहिए कि आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए और सीमा पार से आ रहे इन षड्यंत्रों को कुचल दे।“जनप्रतिनिधि अरशद ख़्वाजा ने कहा “पूरे देश में अमन और भाईचारा कायम रखने के लिए हमें एक साथ खड़े रहना होगा। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। मुस्लिम समाज हमेशा से देश की अखंडता के साथ खड़ा रहा है और आगे भी रहेगा।“देश में हर मजहब, हर वर्ग के लोगों ने पहलगाम हमले को लेकर दुख और आक्रोश व्यक्त किया है। इस तरह के हमले देश को बांटने की साजिश हैं, जिसे नाकाम करना हर भारतीय की जिम्मेदारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!