हरिद्वार

पिरान कलियर में विकास को मिली नई रफ्तार, वार्ड नम्बर 4 में इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन..

खबर को सुनें

पंच👊नामा
पिरान कलियर: नगरपंचायत पिरान कलियर की प्रथम बोर्ड बैठक में लिए गए प्रस्ताव अब जमीनी स्तर पर आकार लेने लगे हैं। इसी क्रम में वार्ड नम्बर 4 में इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन किया गया। यह सड़क वार्ड के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।उद्घाटन समारोह नगरपंचायत चेयरमैन के प्रतिनिधि सलीम प्रधान की मौजूदगी में वार्ड के सभासद राशिद अली और अन्य जिम्मेदार लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।सभासद राशिद अली ने बताया कि उन्होंने नगरपंचायत बोर्ड बैठक में वार्ड के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे थे, जिनमें इंटरलॉकिंग सड़क के प्रस्ताव शामिल थे। उन्होंने कहा, “मेरी प्राथमिकता है कि वार्ड की हर समस्या का समाधान हो और इसे एक आदर्श वार्ड के रूप में विकसित किया जाए।कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी मौसम अली और अदनान पीरजी ने नगरपंचायत के जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय विकास के ऐसे कार्य जनता के विश्वास को मजबूत करते हैं और एक सकारात्मक बदलाव की दिशा में अहम कदम हैं।उद्घाटन कार्यक्रम में नाजिम, इंतेज़ार, गुलफाम त्यागी, साबान अली, अनस अली, वाजिद, तस्लीम, मन्ना सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने इस विकास कार्य के लिए सभासद व प्रशासन की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यों की अपेक्षा जताई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »