“बिना अनुमति संचालित हो रहा मदरसा सील, भगवानपुर तहसील प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई, मौके पर तैनात रहा पुलिस बल..

पंच👊नामा
रुड़की: कलियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रोलाहेड़ी में एक बिना अनुमति संचालित हो रहे मदरसे को भगवानपुर तहसील प्रशासन ने सील कर दिया। यह कार्रवाई अनुमति न होने और नियमों के उल्लंघन की सूचना पर की गई।सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से गांव में मदरसे का संचालन किया जा रहा था, लेकिन इसकी विधिवत अनुमति प्राप्त नहीं की गई थी। शिकायत मिलते ही तहसील प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और मौके पर जांच के लिए टीम रवाना की।
भगवानपुर के नायब तहसीलदार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम और कलियर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पाया गया कि मदरसे के संचालन के लिए कोई वैध कागजात या अनुमति नहीं है। इस पर कार्यवाही करते हुए मदरसे को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान गांव में हलचल रही, लेकिन स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। मौके पर पुलिस की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
प्रशासन का कहना है कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान को संचालित करने के लिए विभाग की स्वीकृति अनिवार्य है। बिना अनुमति ऐसे किसी संस्थान को चलाना नियमों के खिलाफ है और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तहसील प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि कोई भी संस्था शुरू करने से पहले सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करें। खासकर शैक्षणिक संस्थानों के संचालन में विभागीय अनुमति अत्यंत आवश्यक है।