हरिद्वार

370 में से 294 नक्शे स्वीकृत, 321 लाख की आय, सुशासन कैंप बना जनता की राहत का जरिया..

धामी सरकार की पहल को मिल रहा सीधा फील्ड रिस्पॉन्स, अब न भागदौड़, न परेशानी, खुद सुनें लोगों की ज़बानी, (देखें वीडियो)..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सीएम धामी की पहल पर रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से भवन नक्शा स्वीकृति के लिए चलाए जा रहे सुशासन कैंप आमजन के लिए राहत का जरिया बन रहे हैं।

अब तक 370 आवेदन प्राप्त किए हैं, जिनमें से 294 नक्शे पास किए जा चुके हैं। इनमें 256 आवासीय और 38 व्यवसायिक भवन शामिल हैं। प्राधिकरण को इन कैंपों से करीब 321 लाख रुपये की आय भी हो चुकी है।
—————————————-
चौथे कैंप में 81 आवेदन, 44 नक्शे मौके पर स्वीकृत…..बुधवार को लगे चौथे कैंप में भगवानपुर ब्लॉक और मुख्यालय हरिद्वार से 81 आवेदन मिले, जिनमें 71 आवासीय और 10 व्यवसायिक नक्शे शामिल थे। इनमें से 39 आवासीय और 5 व्यवसायिक, कुल 44 नक्शे मौके पर स्वीकृत किए गए।
—————————————-राहत की कहानी, लाभार्थियों की जुबानी: कैंप में पहुंचे लोगों ने बताया कि अब नक्शा पास कराना बेहद आसान हो गया है। भगवानपुर निवासी रमेश चंद्र ने कहा, “पहले सोचा था महीनों लगेंगे, लेकिन अब कुछ ही घंटे में नक्शा पास हो गया। ”हरिद्वार की पूजा गुप्ता ने कहा, “महिलाओं के लिए ये सबसे बड़ी सहूलियत है, अब आसानी से काम हो रहा है।
—————————————-
“लोगों तक सुविधा पहुंचाना ही असली सुशासन” – अंशुल सिंह……प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कैंप का निरीक्षण किया और कहा कि “मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप लोगों को सरल, पारदर्शी और त्वरित सेवाएं दी जा रही हैं। हमारी कोशिश यही है कि किसी को अनावश्यक दिक्कत न हो।
—————————————-
9 से 21 मई तक फिर लगेंगे कैंप…..उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि अगले सुशासन कैंप 09, 13, 15, 19 और 21 मई 2025 को मुख्यालय हरिद्वार में और 09 व 13 मई को बहादराबाद ब्लॉक में लगेंगे। जिन लोगों को एकल आवासीय भवन या 75 वर्ग मीटर तक के व्यवसायिक भूखंड के नक्शे पास कराने हैं, वे निर्धारित तिथियों पर दस्तावेज़ों के साथ कैंप में पहुंच सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!