पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: एक रिटायर्ड अफसर से 10 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रकम न देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। मामला रानीपुर क्षेत्र का है और रिटायर्ड अफसर भेल में जीएम पद पर कार्यरत रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, भेल से जीएम पद से रिटायर्ड हुए गुलवीर लाल शिवालिक नगर में रहते हैं। फिलहाल वह एक औद्योगिक इकाई में सलाहकार के तौर पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि फैक्ट्री आने जाने के दौरान कुछ दिन से उनका लगातार पीछा किया जा रहा था। शुक्रवार को किसी कार्य से बाजार गए थे, तब भी बाइक सवार दो युवकों ने उनका पीछा किया। वह घबराकर अपने घर वापस लौट आए। कुछ देर बाद घंटी बजने के बाद वह गेट पर पहुंचे बाइक सवार दो युवकों में से एक युवक ने खुद को कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताते हुए एक लिफाफा थमाया। उन्होंने जैसे ही लिफाफा लिया, तभी युवक ने उनसे कहा कि टाइम से से पहुंच जाना वरना अंजाम बुरा होगा। अंदर पहुंचकर लिफाफा खोलने पर धमकी देखा कि उसमें लिखा था कि 10 लाख की रकम लेकर त्रिशूल गेस्ट हाऊस पर लिखे गए टाइम के अनुसार पहुंच जाए, नहीं तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। बुजुर्ग की सूचना पर रानीपुर पुलिस ने घर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। बुजुर्ग ने बताया कि युवकों ने मुंह ढका हुआ था और वह उनका चेहरा नहीं देख सके। जब तक वह बाहर निकले तब तक युवक फरार हो चुके थे। पुलिस कप्तान डा. योगेंद्र सिंह रावत ने पूरे मामले की छानबीन कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है