अपराधहरिद्वार

इंस्टाग्राम पर हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी दबोचा..

सोशल मीडिया के जरिए धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर कसा शिकंजा..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर बहदराबाद पुलिस ने कड़ा संदेश दिया है कि धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी भी साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के स्पष्ट निर्देशों के बाद थाना बहादराबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल थाना बहादराबाद पुलिस को स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि रियाज पुत्र फतेह मोहम्मद, निवासी ग्राम बढ़ेडी राजपूतान, बीते कुछ दिनों से अपनी इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा है। इन पोस्टों के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को आहत करने और साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश की जा रही थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने नेतृत्व में शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार ने पुलिस टीम के साथ तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी रियाज को सल्फर मोड़, शांतरशाह बहादराबाद से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसे सील कर डिजिटल साक्ष्य के तौर पर सुरक्षित कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने या सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करने या अफवा फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »