थाने पर मधुमक्खियों के धावे से अफरा-तफरी, पुलिस ने धुंआ कर बचाई जान..
पुलिस ने चौकीदारों को बांटे कंबल, डंडा और टॉर्च..
पंच 👊 नामा
नितिन गुड्डू:- पथरी थाने में मधुमक्खियों ने धावा बोल दिया। जिससे अफरा तफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने धुआं कर जान बचाई। मधुमक्खियों के हमले से डरते हुए काफी देर तक फरियादी थाने के बाहर ही इंतजार करते रहे।
इस बीच थाने में पुलिस ने क्षेत्र के सभी चौकीदारों को बुलाया और चुनाव के मद्देनजर अलर्ट करते हुए दिशा निर्देश दिए। सभी को कंबल, डंडा, टॉर्च देकर रात्रि में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा।
सोमवार को पथरी थाने के प्रांगण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश अनुसार सीओ बहादुर सिंह चौहान ने क्षेत्र के सभी चौकीदारों को क्षेत्र में चुनाव संबंधित चल रही गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया सभी चौकीदार अपने-अपने क्षेत्र में नजर रखेंगे। साथ ही बाहरी जनपद के लोगों के आने जाने की सूचना तत्काल पुलिस को देंगे।
पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने कहा कि क्षेत्र में चुनाव संबंधित रैलियां मीटिंग व बाहरी जनपद के लोगों के आने जाने की जानकारी प्राप्त कर उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देंगे। सभी चौकीदारों को पुलिस द्वारा कंबल, डंडा, टॉर्च व सिटी देकर सम्मानित किया है। इस दौरान क्षेत्र से आए सभी चौकीदारों ने सर्दी के चलते गर्म कपड़ों की मांग भी की है। सीओ बहादुर सिंह चौहान ने बताया चुनाव के चलते सभी चौकीदारों को क्षेत्र में चल रही गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।