इनकम टैक्स रिटर्न की अंतिम तारीख बढ़ी, अब 15 सितंबर तक कर सकेंगे फाइलिंग..
रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन की पहल लाई रंग, टैक्स अधिवक्ताओं ने किया फैसले का स्वागत..

पंच👊नामा-ब्यूरो
रामनगर: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने वालों के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने वित्त वर्ष 2024-25 (असेसमेंट ईयर 2025-26) के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 से बढ़ाकर अब 15 सितंबर 2025 कर दी है। यह जानकारी रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन के उपसचिव एवं वरिष्ठ टैक्स अधिवक्ता मनु अग्रवाल ने दी।रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन पाण्डेय ने बताया कि CBDT द्वारा इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म में कई अहम संशोधन किए गए हैं। इन बदलावों को सिस्टम में समायोजित करने के लिए अधिक समय की आवश्यकता को देखते हुए रिटर्न की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। इससे टैक्सपेयर्स को सही और समय पर फाइलिंग में आसानी होगी।
CBDT की ओर से बताया गया कि इस निर्णय के पीछे एक्सटेंड ITR फॉर्म्स, सिस्टम डेवलपमेंट की ज़रूरतें और TDS क्रेडिट रिफ्लेक्शन में किए गए महत्वपूर्ण संशोधन हैं, जिनके कारण अतिरिक्त समय देना आवश्यक हो गया। साथ ही, औपचारिक अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी।
गौरतलब है कि 31 जुलाई की अंतिम तिथि सामान्य करदाताओं, विशेषकर वेतनभोगी वर्ग और गैर-ऑडिट खाताधारकों के लिए निर्धारित थी। अब इस वर्ग को 46 दिन अतिरिक्त मिलेंगे। हालांकि, निर्धारित समय सीमा के बाद रिटर्न फाइल करने पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इससे पूर्व रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन पाण्डेय के नेतृत्व में एक ज्ञापन वित्त मंत्रालय को भेजा गया था, जिसमें अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की गई थी।
CBDT के इस अहम निर्णय का स्वागत रामनगर टैक्स बार से जुड़े अनेक अधिवक्ताओं और कर विशेषज्ञों ने किया, जिनमें पूरन पाण्डेय, मनु अग्रवाल, गौरव गोला, नावेद सैफी, गुलरेज़ रज़ा, सागर भट्ट, विशाल रस्तोगी, प्रबल बंसल, फैजुल हक, संजीव अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राकेश राही, भोपाल रावत, मोहम्मद फिरोज, रोहित माहेश्वरी, जीशान मलिक, मनोज बिष्ट, लाइक अहमद, आयुष अग्रवाल, बालम सिंह राणा, शोभित अग्रवाल और बलविंदर कोहली आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।