“कांवड़ मेले के लिए पुलिस प्रशासन तैयार, SSP ने दिए दिशा-निर्देश — ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट पर रहेगा विशेष फोकस..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: श्रावण मास में लाखों की संख्या में कांवड़ियों के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में आगामी कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना व शाखा प्रभारियों ने भाग लिया।
—————————————
यातायात और भीड़ प्रबंधन को प्राथमिकता…..बैठक में आगामी कांवड़ मेला को ऐतिहासिक और सुव्यवस्थित बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। SSP डोबाल ने कहा कि इस बार क्राउड मैनेजमेंट और ट्रैफिक कंट्रोल पर विशेष फोकस रहेगा। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग, नहर पटरी मार्ग और शहर के प्रमुख मार्गों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, अतिक्रमण हटाने, होटल-ढाबा संचालकों और व्यापारियों से समन्वय स्थापित करने तथा उद्योगपतियों के साथ बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए।
—————————————
मेला कंट्रोल रूम (CCR) से निगरानी…..गोष्ठी का आयोजन CCR (मेला कंट्रोल रूम) में किया गया, जहां SSP डोबाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए पिछले वर्षों में आई चुनौतियों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि पुलिस बल के समक्ष इस बार भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और अन्य विभागों के साथ तालमेल की चुनौतियां रहेंगी, लेकिन सभी समस्याओं का समन्वय से समाधान किया जाएगा।
—————————————
गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी की तैयारियों पर भी जोर…..SSP ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी स्नान के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दें, ताकि यह आयोजन भी शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।
—————————————
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद….गोष्ठी में SP सिटी पंकज गैरोला, SP देहात शेखर चंद्र सुयाल समेत कई अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने मेला व्यवस्थाओं को सफल बनाने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।