अपराधहरिद्वार

नरसिंहानंद के खिलाफ एक और मुकदमा, साक्षी महाराज पर भी एफआईआर..

मुस्लिम महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप, हरिद्वार की हिंदू युवती ने कराया मुकदमा..

इस खबर को सुनिए

पंच 👊 नामा ब्यूरो
(सुल्तान) हरिद्वार: पहले मंदिर में पानी पीने पर मुस्लिम बालक की पिटाई और फिर हरिद्वार में ही कथित धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देकर विवादों में घिरे यति नरसिंहानंद की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। मुस्लिम महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर नरसिंहानंद के खिलाफ अब हरिद्वार की एक हिंदू युवती ने मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, दूसरी तरफ ऋषिकेश में एक जन्मदिन समारोह में शामिल होने पर साक्षी महाराज के खिलाफ धारा 144 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर नरसिंहानंद का एक बयान वायरल हुआ। जिसमें उन्होंने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस मामले में एक युवती निवासी निरंजनी अखाडा मायापुर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर व गाजियाबाद के देवी मंदिर के महंत स्वामी यति नरसिंहानंद ने सोशल मीडिया पर दूसरे धर्म की महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक/अपमान जनक टिप्पणियां एव महिलाओ के प्रति अमर्यादित टिप्पणियां की गई है। जिससे महिलाओं की भावनाओ को ठेस पहुंचने के साथ ही वह आहत हुई है। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया बताया कि शिकायत के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 509 के अनुसार, किसी स्त्री की लज्जा का अनादर करने के आशय से कहे गए शब्दों व धारा 295 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि पिछले महीने उत्तरी हरिद्वार में हुई कथित धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में नरसिंह आनंद पहले ही 2 मुकदमों में नामजद किए जा चुके हैं। उन दोनों मामलों की जांच एसआईटी कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ ऋषिकेश में अपने जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने पर उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज सहित 40 से 50 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 144, कोविड गाइडलाइन उल्लंघन के मामले में मामला दर्ज किया गया है। रिटर्निंग आफिसर व उप जिलाधिकारी अपूर्वा पांडेय के आदेश पर पुलिस की जांच के बाद यह कार्रवाई हुई है। मुकदमे में साक्षी महाराज के सहयोगी अभितेज सिंह, भगवान भवन आश्रम के प्रबंधक महेश चंद्र मिश्रा को नामजद किया गया है। इस कार्यक्रम में सैकड़ों संत और लोग भी आश्रम में जमा हुए थे। संतों ने साक्षी महाराज से मुलाकात करने के बाद सामूहिक रूप से भोजन भी किया। अब इस कार्यक्रम की फोटो और वीडियो फुटेज जुटा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!