
पंच👊नामा
रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिलाएं आपस में मारपीट करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आगई और जांच में जुट गई।जानकारी के मुताबिक यह घटना कर्नल एनक्लेव कॉलोनी की बताई जा रही है, जो सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में आती है। बताया जा रहा है कि पहले किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई।
विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष की महिलाओं ने दूसरी महिला के साथ जमकर मारपीट की। महिला को लात-घूंसों से पीटा गया।
यह पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इस मामले में एक पूर्व सैनिक ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने मारपीट, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो और पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर निष्पक्ष जांच की जा रही है।
दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटना की छानबीन कर रही है।