अपराधदेहरादून

ट्राली के नीचे घुसी हरियाणा की तेज रफ्तार कार, चार युवकों की मौत..

देहरादून में हुआ भीषण सड़क हादसा, घूमने के लिए उत्तराखंड आ रहे थे हरियाणा के युवक..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: राजधानी देहरादून में रविवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में हरियाणा के चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि कार ट्राले के नीचे पूरी तरह जा घुसी। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं। सभी युवक हरियाणा से घूमने के इरादे से उत्तराखंड आए थे।पुलिस के अनुसार हादसा रविवार तड़के करीब 3:15 बजे आशारोड़ी चेकपोस्ट के समीप हुआ। सहारनपुर की ओर से देहरादून की तरफ आ रहा एक भारी-भरकम ट्राला अचानक ब्रेक लगाने लगा, उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही रिट्ज कार ट्राले के नीचे घुस गई। कार हरियाणा नंबर की थी और उसमें पांच युवक सवार थे।फायर यूनिट की मदद से निकाले गए फंसे युवक……
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। कार के पिछले हिस्से में फंसे तीन युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन आगे की सीटों पर बैठे दो युवक कार में बुरी तरह फंसे हुए थे। फायर टीम ने गैस कटर से दरवाजे काटकर दोनों को बाहर निकाला।चार की मौत, एक युवक अस्पताल में भर्ती……
पुलिस के मुताबिक, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक का कोरोनेशन अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतकों की पहचान पुरखास धीरन, सोनीपत निवासी अंकुश व पारस (दोनों सगे भाई), मेरिडा, तहसील जुलाना, जिला जींद निवासी अंकित और खेड़ी, तहसील रोहतक निवासी नवीन के रूप में हुई है। वहीं, पुरखास धीरन, सोनीपत निवासी विनय गंभीर रूप से घायल है।मौके पर मचा कोहराम, परिजनों को दी गई सूचना……
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार और अचानक ब्रेक लगने से हादसा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।घूमने निकले थे, सफर मौत में बदल गया……
जानकारी के अनुसार, सभी युवक हरियाणा से देहरादून की ओर घूमने निकले थे। मगर उनका यह सफर हादसे का रूप ले लेगा, किसी ने नहीं सोचा था। पुलिस ने ट्राला चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!