
पंच👊नामा-ब्यूरो
पौड़ी गढ़वाल: जनपद पौड़ी गढ़वाल में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने सोमवार देर शाम कलियासौड़ बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार तस्कर को दबोच लिया। पुलिस ने उसकी स्कूटी की डिग्गी से 261 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान सौरभ भट्ट पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी ग्राम तुनेटा तिलवाड़ा, थाना अगस्तमुनि, जनपद रुद्रप्रयाग (उम्र 32 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इस चरस को श्रीनगर के कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों को बेचने के इरादे से ला रहा था। लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
————————————-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में चल रहा है अभियान….वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में “नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल” अभियान और आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 के मद्देनजर मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के पर्यवेक्षण में ₹ अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर व जयपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर के नेतृत्व में उप निरीक्षक विजय शैलानी व पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
————————————-
तस्कर के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज…आरोपी तस्कर के खिलाफ श्रीनगर कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है। मामले की विवेचना उप निरीक्षक रमेश सिंह जयाड़ा को सौंपी गई है। साथ ही आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
————————————-
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई….इस पूरे अभियान में पुलिस की विशेष टीम की भूमिका सराहनीय रही। टीम में निम्न अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।
1:- अनुज कुमार (क्षेत्राधिकारी, श्रीनगर)
2:- जयपाल सिंह नेगी (प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली श्रीनगर)
3:- उ0नि0 विजय शैलानी (कोतवाली श्रीनगर)
4:- अ0उ0नि0 निजाम अली (सीआईयू, श्रीनगर)
5:- हे0का0 जयप्रकाश खत्री (सीआईयू, श्रीनगर)
6:- हे0का0 सुनील असवाल (कोतवाली श्रीनगर)
7:- का0 हाकम सिंह (कोतवाली श्रीनगर)
8:- का0 शोएब अहमद (सीआईयू, कोटद्वार)
9:- का0 मुकेश आर्य (सीआईयू, श्रीनगर)
————————————-
युवाओं को नशे से बचाने को लेकर लगातार प्रयास…..जनपद पुलिस द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए निरंतर जागरूकता अभियान व काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही का सिलसिला लगातार जारी रहेगा।